

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में इंडिया चैंपियंस ने कमाल का खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज चैंपियंस को करारी शिकस्त दे दी। महज 14 ओवर में मुकाबला खत्म करके सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने जगह बना ली है। खास बात ये है कि वह टीम को सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ना होगा।
भारत चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन (सोर्स- एक्स)
New Delhi: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में युवराज सिंह की अगुवाई वाली भारतीय चैंपियंस टीम ने कमाल का खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज चैंपियंस को 5 विकेट से हरा दिया। खास बात ये रही कि टीम इंडिया ने ये कमाल केवल 14 ओवर में किया है। इसी जीत के साथ अब भारत चैंपियंस सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है। मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए यह लक्ष्य 14.1 ओवर में हासिल करना था।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारत ने वेस्टइंडीज की शुरुआत बिगाड़ दी। सिर्फ 43 रन पर उनके 5 विकेट गिर चुके थे। लेंडल सिमंस, क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए। हालांकि कीरोन पोलार्ड ने 43 गेंदों में 3 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली, जिससे टीम 144 रन तक पहुंच पाई। भारत के लिए पीयूष चावला ने तीन विकेट लिए, वरुण आरोन और स्टुअर्ट बिन्नी को दो-दो विकेट मिले।
भारत की शुरुआत भी लड़खड़ाई जरूर थी। टीम ने 52 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। शिखर धवन ने 25 रन बनाए, जबकि रॉबिन उथप्पा, रैना और गुरकीरत सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी और युवराज सिंह ने पारी को संभाला। युवराज 21 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन बिन्नी ने 21 गेंदों में नाबाद 50 रन ठोक दिए। यूसुफ पठान ने भी सिर्फ 7 गेंदों में 21 रन की तेज तर्रार पारी खेली। बिन्नी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
India Champions have done it! 🫡🇮🇳
The defending champions of World Championship of Legends have made it to the semi- finals of WCL season 2!
They have beaten WI Champions in 14.2 overs and will now face last year's runners up and arch rivals Pakistan Champs in the Semis!
🫡 pic.twitter.com/7JxgcmFAMT— Souvik 45© (@SouvikPurkaya16) July 29, 2025
सेमीफाइन में पहुंचने के बाद अब भारत और पाकिस्तान को एक दूसरे से भिड़ना है। यह मुकाबला 31 जुलाई को खेला जाएगा। लेकिन, अब तक इस ये सामने नहीं आया है कि ये मैच होगा या नहीं। क्योंकि, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से साफ इनकार कर दिया था। ऐसे में अब सेमीफाइनल में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि ये मुकाबला भी रद्द होगा या दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगीं?
वहीं, पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के मैच बहिष्कार पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा कि क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए। जवाब में शिखर धवन ने आयोजकों को पहले ही भेजी गई ईमेल सार्वजनिक की, जिसमें पाकिस्तान से न खेलने का कारण “भू-राजनीतिक हालात” बताया गया था। अफरीदी की टिप्पणी को बेतुका करार दिया गया और धवन ने एक्स पर इसका करारा जवाब भी दिया।