Durand Cup: जमशेदपुर का शानदार प्रदर्शन, भारतीय सेना को मात देकर जारी रखा जीत का सिलसिला

जमशेदपुर एफसी ने डूरंड कप के ग्रुप सी मैच में भारतीय सेना को 1-0 से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की और ग्रुप में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। सनान मोहम्मद के गोल ने जीत दिलाई। वहीं, शिलांग लाजोंग ने रंगदाजीद को 3-1 से हराकर ग्रुप ई में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 30 July 2025, 10:12 AM IST
google-preferred

New Delhi: डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 के ग्रुप सी मैच में जमशेदपुर एफसी ने मंगलवार को भारतीय सेना को 1-0 से हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। सनान मोहम्मद के एकमात्र गोल की मदद से जमशेदपुर ने मुकाबले में बढ़त बनाई और लगातार दूसरी जीत के साथ ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इस जीत के बाद जमशेदपुर ने दो मैचों में छह अंक जुटाकर नॉकआउट राउंड में प्रवेश के अपने मजबूत दावेदारों में जगह बना ली है।

जमशेदपुर का निर्णायक गोल

मैच के पहले हाफ में भारतीय सेना ने दबदबा बनाए रखा और कई अच्छे मौके बनाए, लेकिन उनकी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही, 52वें मिनट में, जमशेदपुर के सनान मोहम्मद ने शानदार खेल दिखाते हुए सैयद बिन अब्दुल कादिर को चकमा दिया और गेंद को गोलपोस्ट में डालकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद जमशेदपुर ने मैच में नियंत्रण बनाए रखा और भारतीय सेना को किसी भी तरह की वापसी का मौका नहीं दिया।

शिलांग लाजोंग ने रंगदाजीद को हराकर

वहीं, ग्रुप ई के मैच में मेघालय की टीम शिलांग लाजोंग ने स्थानीय प्रतिद्वंद्वी रंगदाजीद एफसी को 3-1 से पराजित कर अपनी ताकत दिखाई। इस मुकाबले में हजारों प्रशंसक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद थे, जहां दोनों टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

बेहतर समन्वय और आक्रामक खेल की बदौलत शिलांग लाजोंग ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। इससे पहले शिलांग लाजोंग ने मलेशिया आर्म्ड फोर्सेज एफटी को 6-0 से मात दी थी, जिससे उनकी जीत की श्रृंखला और मजबूत हुई है।

टूर्नामेंट में बढ़ी भारतीय टीमों की उम्मीदें

डूरंड कप के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जमशेदपुर और शिलांग लाजोंग दोनों ने अपनी टीमों के लिए मजबूत स्थिति बनाई है। जमशेदपुर की लगातार जीत और शिलांग की प्रभावशाली प्रदर्शन से भारतीय फुटबॉल प्रेमियों में टूर्नामेंट के आगे के दौर के लिए उत्साह बढ़ा है। दोनों टीमें अब नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगी।

इस प्रकार डूरंड कप 2025 में भारतीय फुटबॉल की दमदार वापसी का एक बार फिर प्रमाण मिल रहा है, जहां घरेलू क्लब अपना दबदबा कायम रखते हुए प्रतियोगिता में आगे बढ़ रहे हैं।

 

 

Location :