Macau Open: सात्विक-चिराग ने मलेशियाई जोड़ी को हराया, मकाऊ ओपन के दूसरे राउंड में प्रवेश

भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मकाऊ ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशियाई जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं महिला एकल में अनमोल खरब और तस्नीम मीर ने अपने-अपने क्वालीफाइंग मैच जीतकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 30 July 2025, 9:42 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय स्टार शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मकाऊ ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। मंगलवार को उन्होंने मलेशिया की जोड़ी लो हैंग यी और एनजी इंग चियोंग को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से मात दी। यह मुकाबला केवल 36 मिनट में खत्म हुआ।

दूसरे राउंड में पहुंचे सात्विक-चिराग 

इस जीत के साथ ही एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सात्विक-चिराग ने बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग के टॉप 10 में फिर से अपनी जगह बना ली है। मैच की शुरुआत में भारतीय जोड़ी ने तेजी से 6-1 की बढ़त बनाई। हालांकि मलेशियाई जोड़ी ने स्कोर को 10-9 तक ला दिया, लेकिन सात्विक-चिराग ने फिर से रफ्तार पकड़ते हुए पहला गेम 21-13 से जीत लिया। दूसरे गेम में भी उन्होंने 17-13 की बढ़त लेने के बाद लगातार चार अंक जुटाकर मैच अपने नाम कर लिया।

अनमोल और तस्नीम की शानदार जीत

महिला एकल के क्वालीफाइंग राउंड में अनमोल खरब और तस्नीम मीर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया। अनमोल ने अज़रबैजान की कीशा फातिमा अज़्ज़ाहरा को 21-11, 21-13 से हराया। वहीं, तस्नीम ने थाईलैंड की टिडाप्रोन क्लिबियसुन को तीन गेम के संघर्ष में 21-14, 13-21, 21-17 से पराजित किया।

मुख्य ड्रॉ में अब तस्नीम का सामना विश्व की नंबर 1 और चीन की शीर्ष वरीय खिलाड़ी चेन यू फेई से होगा, जबकि अनमोल थाईलैंड की दूसरी वरीय बुसानन ओंगबामरुंगफान से भिड़ेंगी।

ट्रीसा-गायत्री पहले ही दौर में बाहर

भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला युगल जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को निराशा हाथ लगी। उन्हें चीनी ताइपे की लिन शियाओ मिन और पेंग यू वेई की जोड़ी से 21-16, 20-22, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

पुरुष और मिश्रित युगल में भारतीयों का प्रदर्शन

पुरुष युगल में डिंगकुओ सिंह कोंथौजम और अमन मोहम्मद ने हांगकांग के लॉ चेउक हिम और येउंग शिंग चोई को 21-18, 21-17 से हराकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया। अगले दौर में उनकी भिड़ंत हमवतन पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साई प्रतीक से होगी।

वहीं, थांड्रांगिनी हेमा नागेंद्र बाबू और प्रिया कोंजेंगबाम की मिश्रित युगल जोड़ी भी मुख्य ड्रॉ में पहुंच गई है, जहां उनका मुकाबला थाईलैंड की फुवानत होर्बोनलुएकिट और फुंगफा कोरपाथम्माकिट से होगा।

मीराबा लुवांग मैसनाम क्वालीफिकेशन में हारीं

वहीं, महिला एकल में मीराबा लुवांग मैसनाम मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना सकीं। उन्हें चीन की झू झुआन चेन से कड़े मुकाबले में 15-21, 21-17, 13-21 से हार झेलनी पड़ी।

 

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 July 2025, 9:42 AM IST