IND vs ENG: हम हल्के में नहीं…5वें टेस्ट से पहले ‘गंभीर’ हुए गौतम, अंग्रेजों को दिया करारा जवाब!

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शानदार जुझारूपन दिखाकर मुकाबला ड्रॉ कराने वाली टीम इंडिया की हर तरफ तारीफ हो रही है। मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टीम के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन नए भारत की लड़ने की भावना का प्रतीक है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 29 July 2025, 5:23 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट में जिस तरह का जज्बा और जुझारूपन दिखाया। यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार पल में बदल गया है। लगभग हारा हुआ मुकाबला ड्रॉ कराकर टीम ने साबित कर दिया कि यह युवा टीम मुश्किल हालात में भी हार नहीं मानती। जिसके बाद टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी है।

हम हल्के में नहीं लेते...

पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को इंडिया हाउस, लंदन में मौजूद प्रशंसकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड का दौरा हमेशा कठिन होता है और यहां अच्छा प्रदर्शन करना बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड का दौरा हमेशा मुश्किल होता है, क्योंकि दोनों देशों के बीच का इतिहास बहुत समृद्ध और प्रतिस्पर्धी रहा है। इस सीरीज में हमने जिस तरह का क्रिकेट खेला, उस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए।'

उन्होंने टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए यह भी जोड़ा, 'हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेते। पिछले पांच हफ्ते दोनों टीमों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण और रोमांचक रहे हैं। अब हमारे पास एक और हफ्ता है और हम पूरी कोशिश करेंगे कि देशवासियों और यहां मौजूद सभी लोगों को गर्व महसूस हो।' गंभीर के इस बयान को कई क्रिकेट फैंस ने अंग्रेजों को दिया गया करारा जवाब भी मान रहे हैं।

विक्रम दुरईस्वामी ने भी दी प्रतिक्रिया

इस अवसर पर इंग्लैंड में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी ने भी भारतीय टीम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि टीम ने जिस तरह से मुश्किल हालात से लड़कर चौथा टेस्ट मैच बचाया, वह देश की वास्तविक मानसिकता को दिखाता है। उन्होंने कहा, 'यह सीरीज़ नए भारत की जुझारू भावना का प्रतिनिधित्व करती है। सभी मैच रोमांचक रहे और पांचों दिन खेले गए, जो दर्शाता है कि दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रतिस्पर्धा की। भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार साहस और एकजुटता दिखाई है।'

विक्रम दुरईस्वामी ने आगे कहा, 'पांचवें टेस्ट का नतीजा चाहे जो भी हो, हमें अपनी टीम पर गर्व है। इस सीरीज ने लाखों भारतीयों को गर्व और प्रेरणा दी है।'

सीरीज ड्रॉ करने का होगा इरादा

जानकारी के लिए बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि टीम इंडिया आखिरी टेस्ट में भी अपना वही जोश और जुझारूपन जारी रखेगी। अगर इस सीरीज में टीम इंडिया जीत दर्ज कर लेती है तो सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होगी।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 July 2025, 5:23 PM IST

Advertisement
Advertisement