उसे नजरअंदाज किया जाता…सेलेक्टर्स पर भड़के वाशिंगटन सुंदर के पिता, मैनेजमेंट पर उठाए सवाल!

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में वाशिंगटन सुंदर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा, जो उनके लिए बेहद खास रहा। पांचवें दिन जडेजा से ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए सुंदर ने 206 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन बनाए। ऐसे में अब उनके पिता ने मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 29 July 2025, 2:50 PM IST
google-preferred

New Delhi: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद ड्रॉ रहा। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड इस मैच को बड़ी बढ़त के साथ जीत जाएगा, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हार से बचाव किया। खासकर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियों ने मुकाबले को ड्रॉ करवा दिया। हालांकि, इस मुकाबले के बाद सुंदर के पिता सेलेक्टर्स पर भड़क गए हैं।

सुंदर के शतक पर पिता का बयान

इस टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया, जो उनके लिए बेहद खास रहा। पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए जडेजा से ऊपर भेजे गए सुंदर ने 206 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन बनाए और इंग्लैंड की बल्लेबाजी को पूरी तरह चित कर दिया। गेंदबाजी में भी उन्होंने दो विकेट लिए। हालांकि, इस मौके पर सुंदर के पिता, एम सुंदर ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "वाशिंगटन ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन फिर भी उसे नजरअंदाज किया जाता है। बाकी खिलाड़ियों को लगातार मौके मिलते हैं, लेकिन मेरे बेटे को नहीं।" यह बयान टीम चयन पर नई बहस छेड़ सकता है।

पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाई बड़ी बढ़त

पहली पारी में भारत ने 358 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 669 रन बनाए और 311 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। इस बढ़त के चलते भारत के लिए मैच में वापसी करना आसान नहीं था। दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब रही, जब यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन दोनों शून्य पर आउट हो गए। इस स्थिति में टीम की जीत तो दूर ड्रॉ की उम्मीदें भी कम हो गई थीं।

शानदार बल्लेबाजी से बचाई भारत की लाज

लेकिन इसके बाद केएल राहुल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने बल्लेबाजी का ऐसा कमाल दिखाया कि मैच ड्रॉ करने में सफलता मिली। शुभमन गिल और जडेजा ने शतक जड़ा, जबकि केएल राहुल ने 90 रन बनाए। इन चारों बल्लेबाजों की संयमित और साहसी पारियों ने भारत को हार से बचाकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया।

सीरीज में अब भी इंग्लैंड आगे

चौथे टेस्ट के बाद इंग्लैंड 2-1 की बढ़त के साथ आगे है। भारत को अब आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाना होगा। यह मुकाबला लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की वापसी और आखिरी मैच में जीत की उम्मीदें अब चरम पर हैं, जिससे सीरीज बेहद रोमांचक बनेगी।

 

Location : 

Published :