

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच बहस (सोर्स- एक्स)
New Delhi: 31 जुलाई से लंदन के ओवल ग्राउंड पर खेला जाना है। यह मुकाबला निर्णायक मुकाबला होने वाला है। जहां केवल दो ही संभावना है, पहली- भारत को सीरीज गंवानी पड़ सकती है और दूसरी- सीरीज 2-2 से ड्रा हो सकता है। हालांकि, टीम इंडिया की कोशिश रहेगी की इस मैदान पर जीत दर्ज करते वह सीरीज ड्रॉ कर दें। लेकिन, इस मुकाबले से पहले भारतीय कोच गौतम गंभीर को ओवल के ग्राउंड स्टाफ और पिच क्यूरेटर से बहस करते देखा गया है।
दरअसल, टीम इंडिया जब मैनचेस्टर से 28 जुलाई को लंदन पहुंची थी। टीम को अगले दिन यानी आज 29 जुलाई को ओवल स्टेडियम में पहला अभ्यास सत्र करना था। लेकिन तैयारी से पहले ही टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर और ओवल के ग्राउंड स्टाफ के बीच लड़ाई होते हुए देखा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर को अभ्यास सुविधाओं से असंतोष था, जिसकी वजह से लड़ाई हो गई।
खराब सुविधाओं के कारण गंभीर काफी गुस्से में नजर आए हैं। वह शिकायत करते रहे कि मेहमान टीम को ठीक तरह से सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। इस बात पर गंभीर बार‑बार स्टाफ को निर्देश देते और चिल्लाते हुए देखे गए। विवाद इतना बढ़ गया कि पिच क्यूरेटर के सदस्यों ने शिकायत दर्ज कराने की धमकी भी दे दी।
🚨A COMPLAINT AGAINST GAUTAM GAMBHIR🚨
- The Oval stadium staff have threatened to lodge a complaint against the Indian Head Coach Gautam Gambhir after the heated conversation between Gambhir and the Oval Pitch Curator 😲
- What's your take on this 🤔 pic.twitter.com/5GC60XQxal
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) July 29, 2025
बहस इतनी गंभीर हो चली थी कि भारतीय कोच एवं स्टाफ दुविधा में पड़ गए। बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और अन्य सहयोगी शांति बनाए रखने की कोशिश में आए और दोनों पक्षों को अलग करने के लिए बीच-बचाव करने लगे।
इंग्लैंड के खिलाफ यह आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल स्टेडियम में खेले जाने वाला है। इस मुकाबले में टीम इंडिया को सीरीज को ड्रॉ करने के लिए जीत हासिल करनी होगी क्योंकि इंग्लैंड इस समय 2-1 से आगे चल रहा है। ऐसे में अभी से बढ़ा यह विवाद टीम की तैयारियों और मनोबल पर भारी पड़ सकता है।
हौंसले बढ़ाने वाली बात यह है कि पिछले दौरे में टीम इंडिया ने ओवल में टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी। यह जीत भारतीय टीम की मानसिक ताकत और विरोधी परिस्थितियों में भी बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता को दर्शाती है। अगर भारत अंतिम मैच जीतता है, तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी।