अर्जेंटीना समेत इन 6 फुटबॉल टीम पर लगा भारी जुर्माना, जानें FIFA ने किस बात की दी सजा
फीफा ने जून में विश्व कप क्वालीफायर मैचों के दौरान नस्लवादी और भेदभावपूर्ण व्यवहार के कारण छह फुटबॉल महासंघों अल्बानिया, अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया, सर्बिया और बोस्निया-हर्जेगोविना पर भारी जुर्माने लगाए हैं।