Durand Cup: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने दूसरी बार जीता खिताब, जानें कैसे दी डायमंड हार्बर को करारी मात

डूरंड कप 2025 के फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने डायमंड हार्बर एफसी को 6-1 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। पहले हाफ में 2-0 की बढ़त बनाने के बाद, दूसरे हाफ में भी नॉर्थईस्ट ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल छह गोल किए और मुकाबला पूरी तरह एकतरफा बना दिया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 24 August 2025, 10:12 AM IST
google-preferred

Kolkata: एशिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप के 134वें संस्करण के फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शनिवार को डायमंड हार्बर एफसी को 6-1 से हराकर लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (वीवाईबीके) में खेला गया, जहां गत विजेता नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का सामना पहली बार फाइनल में पहुंची डायमंड हार्बर से था।

मैच के शुरूआती कुछ मिनटों में डायमंड हार्बर ने अच्छा प्रदर्शन किया और मुकाबले में बने रहने की कोशिश की। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने अपनी आक्रामकता दिखाना शुरू किया और खेल पर अपना पूरा नियंत्रण कायम कर लिया।

पहले हाफ में नॉर्थईस्ट की मजबूत बढ़त

पहले हाफ के दौरान नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने अपने रक्षात्मक और संतुलित खेल से 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। 30वें मिनट में आशिर अख्तर ने टीम के लिए पहला गोल दागा, जो टीम की बढ़त की शुरुआत साबित हुआ। हाफ टाइम से ठीक पहले, 46वें मिनट में प्रतीब गोगोई ने बढ़त को दोगुना कर दिया। इस समय तक नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने मैच का पलड़ा भारी कर दिया था, और डायमंड हार्बर को वापसी का मौका नहीं दिया।

दूसरे हाफ में जबरदस्त गोलों की बारिश

दूसरे हाफ की शुरुआत होते ही नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने अपनी बढ़त और मजबूत कर ली। 51वें मिनट में थोई सिंह ने तीसरा गोल दागकर टीम को 3-0 से आगे कर दिया, जिससे मैच पूरी तरह नॉर्थईस्ट के पक्ष में हो गया। डायमंड हार्बर के लिए 60वें मिनट में लुका ने एकमात्र गोल करके कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन वह काफी दूर नहीं जा सकी।

इसके बाद नॉर्थईस्ट ने लगातार गोल करते हुए अपनी जीत को पक्की कर लिया। 80वें मिनट में जायरो ने गोलकीपर को छलाकरा लगाते हुए चौथा गोल दागा। 82वें मिनट में आंद्रेस जो ने एक और शानदार गोल दागकर स्कोर 5-1 कर दिया। मैच के अंतिम क्षणों में अलादीन ने छठा गोल दागकर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की जीत को शानदार अंदाज में पूरा किया।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की लगातार दूसरी ट्रॉफी

यह नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का डूरंड कप में लगातार दूसरा खिताब है, जो उनकी टीम की मजबूती और सामूहिक खेल को दर्शाता है। टूर्नामेंट में उनकी रणनीति, अनुशासन और आक्रामक फुटबॉल ने उन्हें विजेता बनाया। डायमंड हार्बर के लिए यह पहला फाइनल था, और भले ही उन्हें हार मिली, लेकिन टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा।

डूरंड कप के इस रोमांचक फाइनल ने भारतीय फुटबॉल प्रेमियों को एक बेहतरीन मुकाबला दिया, जिसमें नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने अपनी ताकत का प्रदर्शन कर एक बार फिर खुद को भारत के फुटबॉल पटल पर स्थापित कर लिया।

 

Location :