Asia Cup से पहले तिलक वर्मा बने इस टीम के कप्तान, राहुल-सुंदर हुए बाहर; जानें पूरा स्क्वाड

साउथ जोन ने दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम की घोषणा की है, जिसमें तिलक वर्मा को कप्तान बनाया गया है। टीम में देवदत्त पडिक्कल, साई किशोर जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को बाहर रखा गया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 23 August 2025, 5:27 PM IST
google-preferred

Bengaluru: दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ जोन ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें तिलक वर्मा को कप्तानी सौंपी गई है। तिलक वर्मा को हाल ही में एशिया कप के लिए भारतीय टीम में भी चुना गया है, जो उनकी बेहतरीन फॉर्म का प्रमाण है। टीम में युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, अनुभवी गेंदबाज साई किशोर समेत कई जाने-माने खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस टीम में कुल 15 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें कई राज्यों के खिलाड़ी हैं।

राहुल, सुंदर और सिराज बाहर

हालांकि इस बार साउथ जोन ने बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध नीति को नजरअंदाज करते हुए टीम का चयन किया है। बीसीसीआई ने एक महीने पहले राज्यों को निर्देश दिए थे कि केंद्रीय अनुबंध के तहत आने वाले खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी टीमों में शामिल किया जाए। इसके बावजूद, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को साउथ जोन की टीम से बाहर रखा गया है। तिलक वर्मा ही अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास केंद्रीय अनुबंध है।

राष्ट्रीय चयनकों का हस्तक्षेप न हो

सूत्रों के अनुसार, साउथ जोन के अधिकारियों का कहना है कि जोन की टीम चयन प्रक्रिया में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए। उनका मानना है कि दलीप ट्रॉफी रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंटों के लिए एक मंच है, जहां युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए। अधिकारियों का यह भी कहना है कि स्टार खिलाड़ी भारत ए टीम में खेलकर अपनी अंतरराष्ट्रीय योग्यता साबित कर सकते हैं, लेकिन दलीप ट्रॉफी का उद्देश्य घरेलू स्तर पर प्रतिभाओं को निखारना है।

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: टीम इंडिया को लग सकता है तगड़ा झटका, क्या उप-कप्तान गिल हो जाएंगे बाहर?

कैसे मिली टीम में खिलाड़ियों को जगह?

दक्षिण क्षेत्र की टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है। केरल से सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी चुने गए हैं, जबकि हैदराबाद के तीन खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक से दो-दो खिलाड़ी चयनित हुए हैं। पांडिचेरी और गोवा से एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण देखा जा सकता है, जो ज़ोन की ताकत को दर्शाता है।

साउथ जोन का स्क्वाड

तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उप-कप्तान और विकेटकीपर), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, एन जगदीशन (विकेटकीपर), टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधिश, रिकी भुई, बेसिल एनपी और गुरजपनित सिंह, स्नेहल कौथांकर।

 

Location : 
  • Bengaluru

Published : 
  • 23 August 2025, 5:27 PM IST