Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच पर संजय राउत का मोदी सरकार पर हमला, पूछे कई तीखे सवाल

भारत सरकार ने एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को मंजूरी दी है, लेकिन इस फैसले पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने तीखी आपत्ति जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के खून के सूखने से पहले पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना अमानवीय और शहीदों का अपमान है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 23 August 2025, 5:08 PM IST
google-preferred

Mumbai: भारत सरकार ने एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को मंजूरी दे दी है। हालांकि सरकार का कहना है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार के द्विपक्षीय खेल संबंध नहीं होंगे, लेकिन बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में मुकाबले खेले जा सकते हैं। यह मैच दुबई में आयोजित होगा, और संभावित तौर पर 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हो सकते हैं। ऐसे में अब शिवसेना (यूबीटी) नेता सांसद संजय राउत ने अब सरकार से तीखे सवाल किए हैं।

संजय राउत ने लिखा PM को पत्र

शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस फैसले का कड़ा विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारतीय जवान शहीद हुए हैं और उनके परिवारों का दुख अभी ताजा है। ऐसे माहौल में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना न सिर्फ़ अमानवीय है, बल्कि शहीदों की शहादत का अपमान भी है।

सैनिकों और शहीदों का अपमान है यह मैच

राउत ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलना उन सैनिकों का अपमान है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सैनिकों की नहीं, बल्कि उन सभी शहीदों की गरिमा का हनन है जिन्होंने कश्मीर में अपनी जान दी। उनका कहना है कि अगर यह मैच महाराष्ट्र में होता, तो बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना इसे कभी नहीं होने देती। उन्होंने कटाक्ष किया कि आज क्रिकेट, हिंदुत्व और देशभक्ति से अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।

यह भी पढ़ें- देशभक्ति या क्रिकेट? Asia Cup के भारत-पाक मैच पर रोक की मांग, शिवसेना UBT नेता प्रियंका ने उठाई आवाज

ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं

राउत ने सरकार से पूछा कि जब प्रधानमंत्री और सेना कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ, तो ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट कैसे खेला जा सकता है? उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 महिलाओं का सिंदूर मिटा दिया, और सरकार को उनकी पीड़ा को समझना चाहिए।

खून और क्रिकेट साथ नहीं

संजय राउत ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि जब उन्होंने कहा था कि "खून और पानी साथ नहीं बह सकते," तो क्या "खून और क्रिकेट" साथ-साथ चल सकते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि इन मैचों में बड़े पैमाने पर सट्टा चलता है, जिसमें बीजेपी से जुड़े लोग भी शामिल हैं। उन्होंने विशेष रूप से गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई सचिव जय शाह पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए पूछा कि क्या इस मैच से बीजेपी को आर्थिक लाभ मिलेगा?

किस मोड़ पर खत्म होगा ये विवाद?

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। जहां सरकार इसे खेल भावना और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की बाध्यता बता रही है, वहीं विपक्ष इसे शहीदों और देशवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ मान रहा है। अब देखना यह है कि यह बहस किस मोड़ पर जाकर खत्म होती है।

 

Location :