

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बीमारी के चलते दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने उन्हें नॉर्थ जोन का कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में अब अंकित कुमार टीम की कमान संभालेंगे। गिल हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करके लौटे हैं और अब उनकी नजर एशिया कप 2025 में दमदार वापसी पर है, जहां वह भारत की टी20 टीम के उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे।
शुभमन गिल (Img: Internet)
New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल इन दिनों बीमार हैं और घर पर आराम कर रहे हैं, इसी कारण वह इस हफ्ते से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इस असमय बीमारी के चलते उन्हें फिलहाल मैदान से दूर रहना पड़ेगा।
बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ ज़ोन टीम की घोषणा करते हुए शुभमन गिल को कप्तान बनाया था। लेकिन उनकी अनुपस्थिति के बाद अब बोर्ड ने टीम की कमान अंकित कुमार को सौंप दी है। साथ ही, चयनकर्ताओं ने पहले से ही गिल के बैकअप के रूप में शुभम रोहिल्ला को टीम में शामिल कर रखा था। यह बदलाव नॉर्थ जोन की रणनीति और संतुलन को प्रभावित कर सकता है।
दलीप ट्रॉफी का आयोजन 28 अगस्त से 15 सितंबर तक बेंगलुरु में होना है। नॉर्थ जोन को अपना पहला मुकाबला ईस्ट जोन के खिलाफ बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेलना था। यहां तक कि अगर शुभमन गिल फिट हो भी जाते, तो भी उनके लिए पूरे टूर्नामेंट में खेल पाना मुश्किल होता, क्योंकि 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है। गिल इस टूर्नामेंट में भारत की टी20 टीम का उप-कप्तान भी हैं।
शुभमन गिल हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटे हैं, जहां उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 5 टेस्ट मैचों में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने कुल 754 रन बनाए और यह प्रदर्शन उन्हें एक बार फिर भारतीय क्रिकेट में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों की सूची में लेकर आया है। इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें एशिया कप के लिए भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शुभमन गिल (Img: Internet)
गिल के दलीप ट्रॉफी से बाहर होने से नॉर्थ जोन टीम को निश्चित ही झटका लगा है, लेकिन टीम अब उप-कप्तान अंकित कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी। वहीं, शुभमन गिल की कोशिश होगी कि वह जल्द से जल्द फिट होकर एशिया कप में भारत के लिए दमदार वापसी करें और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाएं।