FIFA WC ट्रॉफी देख मचल गए ट्रंप, इन्फेंटिनो से पूछा बड़ा सवाल; ख्वाहिश कर देगी हैरान- देखें VIDEO

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि 2026 फीफा विश्व कप का ग्रुप ड्रॉ 5 दिसंबर को वाशिंगटन डीसी के कैनेडी सेंटर में होगा। ओवल ऑफिस में फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने विश्व कप ट्रॉफी को देखकर मजाक में पूछा, “क्या मैं इसे रख सकता हूं?”

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 23 August 2025, 10:37 AM IST
google-preferred

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है कि 2026 FIFA वर्ल्ड कप का ग्रुप ड्रॉ 5 दिसंबर को वाशिंगटन डीसी में स्थित कैनेडी सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि ड्रॉ लास वेगास में होगा, लेकिन अब आधिकारिक तौर पर वाशिंगटन को चुना गया है। इस दौरान FIFA अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो भी वहां मौजूद थे, जिनसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने खास डिमांड कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

ट्रंप की स्पेशल ख्वाहिश

इस ऐलान के दौरान FIFA अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ओवल ऑफिस में मुलाकात की। इन्फेंटिनो अपने साथ फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी लेकर आए थे। ट्रॉफी की चमक देखकर ट्रंप बेहद उत्साहित नज़र आए और उन्होंने मज़ाक में पूछा, "क्या मैं इसे रख सकता हूं?" इस पर इन्फेंटिनो ने हंसते हुए कहा, “यह ट्रॉफी सिर्फ विजेताओं के लिए होती है और केवल राष्ट्राध्यक्ष, FIFA अध्यक्ष और वर्ल्ड कप विजेता ही इसे छू सकते हैं। चूंकि आप एक विजेता हैं, तो आप इसे छू सकते हैं।”

ट्रंप को मिला फाइनल का टिकट

मुलाकात के दौरान इन्फेंटिनो ने डोनाल्ड ट्रंप को 2026 वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट भी भेंट किया। यह खिताबी मुकाबला 19 जुलाई को न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच फुटबॉल और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर भी चर्चा हुई।

क्या पुतिन की आने वाले हैं?

ट्रंप ने यह भी संकेत दिए कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि अलास्का में हुए हालिया शिखर सम्मेलन के बाद पुतिन ने उन्हें एक तस्वीर भेजी थी और रुचि जताई थी। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि यूक्रेन में शांति प्रक्रिया की प्रगति पर पुतिन की उपस्थिति निर्भर करेगी।

आव्रजन नीति में बदलाव

ट्रंप ने यह स्पष्ट किया कि अमेरिका में आव्रजन पर सख्ती के बावजूद वर्ल्ड कप प्रशंसकों को वीजा देने की प्रक्रिया आसान बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ज़्यादातर देशों के दर्शकों के लिए अमेरिका में प्रवेश पाना सरल होगा, लेकिन कुछ देशों के लिए प्रक्रियाएं थोड़ी जटिल रह सकती हैं। ट्रंप ने आश्वासन दिया कि फुटबॉल प्रेमियों का स्वागत खुले दिल से किया जाएगा।

संयुक्त मेजबानी की ऐतिहासिक शुरुआत

गौरतलब है कि ट्रंप के पहले कार्यकाल में ही अमेरिका को 2026 फीफा वर्ल्ड कप की संयुक्त मेज़बानी (कनाडा और मेक्सिको के साथ) मिली थी। अब एक बार फिर राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप इस आयोजन को एक वैश्विक शोपीस बनाने में जुट गए हैं।

 

 

 

Location : 
  • Washington

Published : 
  • 23 August 2025, 10:37 AM IST