रोहित-कोहली को खेलने मिलेगा विदाई मैच? BCCI ने तोड़ी चुप्पी, संन्यास पर दिया बड़ा बयान

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास के बाद उनके विदाई मैच को लेकर उठ रहे सवालों पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अब सफाई दी है। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी अभी वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं और बोर्ड किसी पर संन्यास का दबाव नहीं बनाता। शुक्ला ने फैंस से कहा कि विदाई मैच को लेकर चिंतित न हों, समय आने पर इस पर विचार किया जाएगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 23 August 2025, 11:39 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा कर दी। इस फैसले ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया क्योंकि दोनों को इस प्रारूप में विदाई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इससे सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गईं कि क्या उन्हें सचिन तेंदुलकर की तरह सम्मानजनक विदाई नहीं दी जाएगी। ऐसे में अब बीसीसीआई के तरफ से इस मुद्दे पर बात की गई है।

BCCI ने तोड़ी चुप्पी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रशंसकों से अपील की कि वे विदाई मैच को लेकर ज्यादा चिंता न करें क्योंकि कोहली और रोहित अभी भी वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं और बेहद फिट हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि बीसीसीआई किसी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए बाध्य नहीं करता।

विदाई की चिंता क्यों?

यूपी टी20 लीग के लिए दिए गए एक इंटरव्यू में जब राजीव शुक्ला से पूछा गया कि क्या कोहली और रोहित को भी 2013 में सचिन तेंदुलकर की तरह विदाई मिलेगी, तो उन्होंने जवाब दिया, “उन्होंने अभी संन्यास नहीं लिया है, है ना? रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों अभी वनडे खेल रहे हैं। तो आप अभी से उनकी विदाई की चिंता क्यों कर रहे हैं?”

विराट कोहली और रोहित शर्मा

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Img- Internet)

BCCI की नीति स्पष्ट

शुक्ला ने आगे कहा कि बीसीसीआई की नीति बिल्कुल स्पष्ट है बोर्ड किसी खिलाड़ी पर संन्यास का दबाव नहीं बनाता। उन्होंने कहा, “हम किसी से नहीं कहते कि वो संन्यास ले। ये उनका व्यक्तिगत फैसला होता है और हम उसका सम्मान करते हैं।”

जब समय आएगा, विचार करेंगे...

जब इंटरव्यू के दौरान उनसे यह अनुरोध किया गया कि प्रशंसकों की भावनाओं को देखते हुए कोहली और रोहित के लिए विदाई मैच आयोजित किया जाए, तो उन्होंने कहा, “जब समय आएगा, हम इस पर विचार करेंगे। विराट कोहली बहुत फिट हैं और रोहित शर्मा बहुत अच्छा खेलते हैं। आप उनकी विदाई की इतनी चिंता क्यों कर रहे हैं?”

वनडे और भविष्य की योजनाएं

कोहली और रोहित ने 2024 टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 से संन्यास लिया था। इसके बाद मई 2025 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया। भारत ने आईपीएल 2025 के बाद से अब तक कोई वनडे मैच नहीं खेला है। अगली वनडे सीरीज़ अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनी है। ऐसी चर्चा है कि कोहली और रोहित को 2027 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए विजय हजारे ट्रॉफी जैसी घरेलू प्रतियोगिताएं खेलने के लिए कहा जा सकता है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला अभी सामने नहीं आया है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 August 2025, 11:39 AM IST