Durand Cup 2025: नामधारी एफसी ने भारतीय वायु सेना को दी करारी शिकस्त, जानें कैसे किया ये कमाल
134वें इंडियनऑयल डूरंड कप में नामधारी एफसी ने भारतीय वायु सेना को 4-2 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। क्लैडसन डासिल्वा, अमनदीप सिंह, धरमप्रीत सिंह और सेलेनथांग लोत्जेम के गोलों ने टीम को जीत दिलाई।