Durand Cup: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने दूसरी बार जीता खिताब, जानें कैसे दी डायमंड हार्बर को करारी मात
डूरंड कप 2025 के फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने डायमंड हार्बर एफसी को 6-1 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। पहले हाफ में 2-0 की बढ़त बनाने के बाद, दूसरे हाफ में भी नॉर्थईस्ट ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल छह गोल किए और मुकाबला पूरी तरह एकतरफा बना दिया।