लियोनेल मेसी लेने वाले हैं संन्यास? 4 सितंबर को हो सकता है बड़ा ऐलान, फैंस को लगेगा बड़ा झटका!

फुटबॉल फैंस को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने संन्यास के संकेत दिए हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में बता दिया है कि वह कब अपना आखिरी घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 29 August 2025, 1:02 PM IST
google-preferred

Buenos Aires: फुटबॉल प्रेमियों के लिए जल्द ही भावुक पल आ सकता है। अर्जेंटीना के 38 वर्षीय लीजेंड लियोनेल मेसी ने इशारों में अपने संन्यास के बारे में बता दिया है। उन्होंने बताया है कि उनका अंतरराष्ट्रीय सफर अब अंतिम मोड़ आ चुका है। उन्होंने संकेत दिया कि 4 सितंबर को ब्यूनस आयर्स के एस्टाडियो मोनुमेंटल में वेनेजुएला के खिलाफ होने वाला विश्व कप क्वालीफायर मुकाबला उनका आखिरी घरेलू मैच बन सकता है।

परिवार के सामने मैदान पर होंगे मेसी

मीडिया से बात करते हुए लियोनेल मेसी ने कहा, “यह मेरे लिए बेहद खास मैच होगा। यह मेरा आखिरी क्वालीफायर मैच हो सकता है। मुझे नहीं पता कि इसके बाद कोई मैत्रीपूर्ण या अन्य मैच होंगे या नहीं। लेकिन मेरा पूरा परिवार इस मैच के लिए मेरे साथ होगा।” इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी, बच्चे, माता-पिता, भाई-बहन और पत्नी के सभी रिश्तेदार इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।

क्वालीफाई कर चुका है अर्जेंटीना

2026 फीफा विश्व कप के लिए अर्जेंटीना पहले ही क्वालीफाई कर चुका है। टीम 35 अंकों के साथ दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर तालिका में शीर्ष पर है। ऐसे में यह मैच अर्जेंटीना के लिए केवल औपचारिकता भर है, लेकिन मेसी और उनके प्रशंसकों के लिए यह एक यादगार और भावुक विदाई का क्षण बन सकता है।

मेसी का शानदार क्वालीफायर रिकॉर्ड

अब तक मेसी ने 193 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने विश्व कप क्वालीफायर मुकाबलों में 31 गोल किए हैं। 2022 में कतर में आयोजित विश्व कप जीतकर उन्होंने अर्जेंटीना को 36 साल बाद एक बार फिर विश्व चैंपियन बनाया। यह उपलब्धि उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जाती है।

विदेशी मैदान पर एक और मैच संभव

मेसी 9 सितंबर को इक्वाडोर के खिलाफ एक और क्वालीफायर मैच खेल सकते हैं, लेकिन वह मैच विदेश में होगा। इसलिए 4 सितंबर का मैच शायद आखिरी मौका होगा जब अर्जेंटीनी दर्शक अपने महानायक को अपने देश में एक प्रतिस्पर्धात्मक अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलते हुए देख सकेंगे।

शीर्ष गोल स्कोररों में से एक मेसी

मेसी अब तक 112 अंतरराष्ट्रीय गोल कर चुके हैं। उनसे आगे केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो (138 गोल) हैं। ईरान के अली डेई, भारत के सुनील छेत्री और बेल्जियम के रोमेलु लुकाकू भी इस सूची में शामिल हैं।

लियोनेल मेसी (Img: Internet)

दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर प्रणाली

दक्षिण अमेरिका में विश्व कप क्वालीफायर CONMEBOL के अंतर्गत होते हैं। इसमें अर्जेंटीना समेत कुल 10 टीमें भाग लेती हैं। हर टीम 18 मैच खेलती है नौ घरेलू और नौ विदेशी। शीर्ष 6 टीमें सीधे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करती हैं, जबकि सातवें स्थान की टीम प्ले-ऑफ खेलती है।

अर्जेंटीना के लिए एक युग का अंत?

अगर मेसी का यह आखिरी घरेलू क्वालीफायर होता है, तो यह अर्जेंटीना फुटबॉल के इतिहास में एक युग का अंत होगा। उन्होंने अभी तक आधिकारिक रूप से संन्यास की घोषणा नहीं की है, लेकिन उनके संकेतों से साफ है कि यह सुनहरा अध्याय अब समाप्ति की ओर है।

Location :