भारत में दिखेगा लियोनेल मेसी का जादू, जानें कब और कहां अर्जेंटीना टीम खेलेगी दोस्ताना मैच

केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहीमान ने पुष्टि की है कि अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम नवंबर 2025 में एक मैत्रीपूर्ण मैच खेलने भारत आएगी। इस दौरे में लियोनेल मेसी भी शामिल होंगे, जिसे लेकर भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों में भारी उत्साह है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 23 August 2025, 12:35 PM IST
google-preferred

Thiruvananthapuram: भारत के फुटबॉल प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहीमान ने शनिवार को पुष्टि की कि अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम नवंबर 2025 में केरल में एक मैत्रीपूर्ण मैच खेलेगी। खास बात यह है कि इस टीम का हिस्सा खुद लियोनेल मेसी भी होंगे। फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह एक ऐतिहासिक पल होगा, जब 2022 विश्व कप विजेता टीम भारत की ज़मीन पर कदम रखेगी।

भारत दौरे पर कब आएंगे मेसी?

खेल मंत्री ने यह बयान अर्जेंटीना फुटबॉल संघ (AFA) की आधिकारिक घोषणा के बाद दिया। संघ ने पुष्टि की है कि मैनेजर लियोनेल स्कालोनी की अगुवाई में अर्जेंटीना की टीम लुआंडा (अंगोला) और केरल (भारत) में मैत्रीपूर्ण मैच खेलेगी। शुरुआत में यह मैच 2026 के लिए प्रस्तावित था, लेकिन केरल सरकार ने आग्रह कर इसे 2025 में आयोजित करने की दिशा में प्रयास किए।

लियोनेल मेसी (Img: Internet)

कैसे आया बदलाव?

अब्दुरहीमान ने बताया, “हमने AFA से आग्रह किया कि मैच इस साल ही केरल में कराया जाए। अब उन्होंने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि कर दी है। हमारा इरादा यह है कि भारतीय दर्शकों को 2022 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को अपने सामने लाइव देखने का मौका मिले। अर्जेंटीना टीम को लाने के लिए काफी समय से तैयारी की जा रही है।” अब आयोजन स्थल और अन्य तकनीकी तैयारियों पर काम शुरू हो चुका है, और मुख्यमंत्री से इस संबंध में चर्चा की जाएगी।

केंद्रीय मंत्रालय और RBI से भी हरी झंडी

केरल सरकार को इस आयोजन के लिए केंद्रीय खेल मंत्रालय और भारतीय रिज़र्व बैंक से भी अनुमति मिल गई है। मंत्री ने कहा कि इस संबंध में सरकार द्वारा आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया, “केरल के लाखों फुटबॉल प्रेमी इस ऐतिहासिक मैच का इंतज़ार कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि उन्हें लियोनेल मेसी जैसे महान खिलाड़ी को लाइव देखने का अवसर मिले।”

प्रतिद्वंद्वी टीम को लेकर चल रही है चर्चा

फिलहाल, अर्जेंटीना किस टीम के खिलाफ खेलेगा, यह तय नहीं हुआ है। मंत्री ने बताया कि, “हम फीफा की टॉप 50 टीमों में से एक टीम का चयन करेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने दिलचस्पी दिखाई है, और हमारा उनके साथ खेल विनिमय समझौता भी है। इसके अलावा तीन-चार अन्य टीमों से भी बातचीत चल रही है।” जल्द ही आधिकारिक रूप से विरोधी टीम और तारीख़ों की घोषणा की जाएगी।

 

Location :