कभी नहीं देखा होगा लियोनेल मेसी का ऐसा जश्न, मियामी की जबरदस्त जीत के बाद दिखा गजब अंदाज- देखें VIDEO
इंटर मियामी के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने लीग्स कप 2025 के पहले मैच में दो असिस्ट देकर टीम को एटलस पर 2-1 की जीत दिलाई। मैच में मेसी ने शुरुआती गोल में अहम पास दिया और अंतिम मिनट में निर्णायक गोल का असिस्ट किया। जिसके बाद उनका जश्न देखने लायक था।