

अमेरिकी बेन शेल्टन ने नेशनल बैंक ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जबकि डेनमार्क की क्लारा टॉसन ने विंबलडन चैंपियन इगा स्वियाटेक को हराकर बड़ा धमाका किया। रूस के आंद्रे रुबलेव थकान के कारण मैच छोड़ने वाले स्पेन के एलेजांद्रो फोकिना के कारण क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए।
बेन शेल्टन और इगा स्वियाटेक (सोर्स- सोशल मीडिया)
New Delhi: टेनिस प्रेमियों के लिए नेशनल बैंक ओपन में रोमांच लगातार जारी है। पुरुष एकल में अमेरिका के चौथे वरीय बेन शेल्टन ने एक जबरदस्त मुकाबले में इटली के 13वें वरीय फ्लेवियो कोबोली को 6-4, 4-6, 7-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया।
अब शेल्टन का सामना ऑस्ट्रेलिया के नौवें वरीय एलेक्स डी मिनौर से होगा, जिन्होंने सातवें वरीय अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को 6-2, 4-6, 6-4 से परास्त किया। शेल्टन की इस जीत ने उनकी मानसिक मजबूती और दबाव में खेल को पलटने की क्षमता को बेहतरीन तरीके से दर्शाया है।
रूस के छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी आंद्रे रुबलेव ने स्पेन के एलेजांद्रो फोकिना के खिलाफ मुकाबले में 6-7, 7-6, 3-0 की बढ़त बनाई, लेकिन थकान के कारण फोकिना कोर्ट छोड़कर बाहर चले गए। इस तरह रुबलेव ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अब उनका मुकाबला अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज और चेक गणराज्य के जिरी लेहेका के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
महिला एकल मुकाबलों में डेनमार्क की युवा खिलाड़ी क्लारा टॉसन ने दूसरा बड़ा उलटफेर किया है। उन्होंने दूसरे नंबर की वरीयता प्राप्त पोलैंड की विंबलडन चैंपियन इगा स्वियाटेक को 7-6, 6-3 से मात दी। इससे पहले टॉसन को विंबलडन में इसी स्वियाटेक ने हराया था, लेकिन इस बार उन्होंने शानदार वापसी की। क्वार्टर फाइनल में टॉसन का सामना अमेरिका की मैडिसन कीज़ से होगा, जिन्होंने 11वीं वरीयता प्राप्त चेक खिलाड़ी कैरोलिना मुचोवा को 4-6, 6-3, 7-5 से हराया।
जापान की स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने लातविया की अनास्तासिया सेवास्तोवा को 6-1, 6-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। अब उनका मुकाबला दसवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना से होगा, जिन्होंने अमेरिका की पांचवीं वरीयता प्राप्त अमांडा अनिसिमोवा को 6-4, 6-1 से हराया।
इस तरह नेशनल बैंक ओपन का क्वार्टरफाइनल राउंड बेहद प्रतिस्पर्धी और रोमांचक बनने जा रहा है। बेन शेल्टन और क्लारा टॉसन जैसे युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर साबित कर रहे हैं कि वे बड़े टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं। वहीं अनुभवी खिलाड़ी भी हर मैच में जान लगा रहे हैं। अब क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में देखने वाली बात होगी कि कौन सी रणनीति और कौन सा खिलाड़ी फाइनल तक का सफर तय करता है।