IND vs ENG: 35 रनों पर अटकी 25 दिन की मेहनत, थ्रिलिंग होगा तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का क्लाइमेक्स

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज में पांचों मुकाबले 25 दिनों चक चले हैं। ऐसे में अब इस 25 दिन की मेहनत का फल केवल 4 विकोट और 35 रन पर आकर फिलहाल के लिए रुक गया है। जिसका मतलब है कि आज का मुकाबला काफी रोमाचक होने वाला है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 4 August 2025, 12:43 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच का आज आखिरी दिन का खेल खेला जाएगा, जो काफी रोमांचक होने की उम्मीज है। इस मुकाबले में खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस की भी दिन की धड़कन बढ़ी रहेगी, क्योंकि इंग्लैंड को जीत के लिए महज 35 रन चाहिए और भारत को केवल 4 विकेट।

रूट और ब्रूक ने बिगाड़ा खेल

दरअसल, चौथे दिन के खेल के शुरू होने तक ऐसा लग रहा था कि मुकाबला पूरी तरह भारत के हाथों में है। टीम कमाल का खेल भी दिखा रही थी, लेकिन फिर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक ने आकर भारत का पूरा खेल बिगाड़ दिया। भारतीय गेंदबाजों पर जमकर प्रहार करते हुए दोनों ने शतक लगाकर टीम इंडिया को मुसीबत में डाल दिया है। जिसकी वजह से हाल ये है कि अब इंग्लैंड को जीत के लिए महज 35 रनों की दरकार है।

पांचों दिन चले पांचों मैच

शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस सीरीज में अब तक कमाल का खेल दिखाया है। इस सीरीज के अब तक खेले गए सभी मुकाबले पूरे पांच दिन तक चले हैं, जिसकी वजह से इसका रोमांट और भी ज्यादा बढ़ गया था। अब आखिरी मुकाबले का हाल भी कुछ ऐसा ही है।

4 विकेट तय करेंगे 25 दिन की मेहनत का फल

पांच मैचों की सीरीज में पांचों मुकाबले 25 दिनों चक चले हैं। ऐसे में अब महज 35 रन और 4 विकेट इस सीरीज में भारत या इंग्लैंड की जीत तय करेगा। जिसका साफ मतलब है कि फैंस को आखिरी मैच के आखिरी दिन काफी मजा आने वाला है।

थ्रिलर से कम नहीं ओवल टेस्ट

कहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में जो रोमांच होता है, वो शायद किसी फिल्म में भी न मिले और यह बात बिल्कुल सही साबित हुई। ओवल का मुकाबला कुछ ऐसा ही है, जो किसी थ्रिलर से कम नहीं है। जिसका साफ मतलब है कि इस मुकाबले का अंजाम कुछ भी हो सकता है।

भारतीय गेंदबाजों पर जिम्मेदारी

अब पांचवां मुकाबला जीतने के लिए भारतीय गेंदबाजों को वो कारनामा करना पड़ेगा जो अंग्रेजों ने सोची भी नहीं होगी। किसी चमत्कार ने कम गेंदबाजी नहीं करनी होगी। तभी ये मैच भारत के कब्जे में आ सकता है, नहीं तो इंग्लैंड ये सीरीज 3-1 से जीतने में सफल हो जाएगा।

बैकफुट पर भारत

जब सीरीज का पांचवां टेस्ट शुरु हुआ था तो भारत की हालत कुछ ठीक नहीं लग रही थी। टीम बैकफुट पर नजर आ रही थी। पहली पारी में टीम इंडिया 224 के स्कोर पर ढेर हुई। जबकि भारतीय गेंदबाजों ने उम्मीद से बेहतर काम करके इंग्लैंड को भी 247 के स्कोर पर ढेर कर दिया था।

जिसके बाद 23 रनों से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक और रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के अर्धशतकों की मदद से 396 रन बनाकर इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया। जहां चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अंग्रेजों ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बोर्ड पर लगा दिया है।

 

Location :