एशिया कप से पहले बढ़ा पाकिस्तान का मनोबल! निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज को दी पटखनी

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर टी20 सीरीज अपने नाम कर ली। तीसरे और निर्णायक मैच में साहिबजादा फरहान और सैम अयूब की दमदार पारियों की मदद से पाकिस्तान ने 13 रनों से जीत दर्ज की।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 4 August 2025, 11:54 AM IST
google-preferred

New Delhi: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। तीसरे और निर्णायक मुकाबले में सलमान आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने वेस्टइंडीज को 13 रनों से हराकर अहम जीत दर्ज की। इस जीत से पाकिस्तान ने न सिर्फ सीरीज जीती, बल्कि आईसीसी रैंकिंग में अपनी स्थिति सुधारने की उम्मीद भी जगाई।

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजr करने का फैसला किया और सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। साहिबजादा फरहान ने 53 गेंदों पर 74 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे। उनके साथ ओपनिंग कर रहे सैम अयूब ने भी 49 गेंदों में 66 रन बनाए। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 138 रनों की मजबूत साझेदारी की, जिससे पाकिस्तान ने 20 ओवर में 189/3 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

वेस्टइंडीज की कोशिश नाकाम रही

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। हालांकि एलिक अथानाज (60 रन) और शेरफेन रदरफोर्ड (51 रन) ने अर्धशतक लगाए और बीच के ओवरों में मुकाबला रोमांचक बना दिया, लेकिन अंत में वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 176 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अहम समय पर विकेट निकाले। हसन अली थोड़े महंगे साबित हुए, जिन्होंने 3 ओवर में 38 रन दिए और 1 विकेट लिया। मोहम्मद नवाज़ ने 3 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि स्पिनर सूफियान मुकीम सबसे किफायती रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट लिया और रन गति पर नियंत्रण बनाए रखा।

पाकिस्तान का बढ़ा मनोबल

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली इस जीत से पाकिस्तान का मनोबल बढ़ गया है। एशिया कप से पहले मिली इस जीत से पाकिस्तान का मनोबल बढ़ गया है। ऐसे में इसका फायदा इस टूर्नामेंट में नजर आ सकता है।

रैंकिंग में क्या असर होगा?

फिलहाल पाकिस्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 231 रेटिंग अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। टीम के पास 51 मैचों में 11757 अंक हैं। इस जीत के बाद पाकिस्तान के रेटिंग अंक में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे वह श्रीलंका (232 रेटिंग) और वेस्टइंडीज (239 रेटिंग) के करीब पहुँच सकता है।

भारत शीर्ष पर कायम

आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम 271 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर है। टीम ने 57 मैचों में 15425 अंक हासिल किए हैं। सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में भारत के टी20 कप्तान हैं, और आगामी एशिया कप भी इसी फॉर्मेट में खेला जाएगा। पाकिस्तान की यह जीत निश्चित ही एशिया कप से पहले टीम के मनोबल को बढ़ाने वाली है।

 

Location :