National Bank Open: शेल्टन की क्वार्टर फाइनल में एंट्री, इस तरह स्वियातेक हुईं उलटफेर का शिकार
अमेरिकी बेन शेल्टन ने नेशनल बैंक ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जबकि डेनमार्क की क्लारा टॉसन ने विंबलडन चैंपियन इगा स्वियाटेक को हराकर बड़ा धमाका किया। रूस के आंद्रे रुबलेव थकान के कारण मैच छोड़ने वाले स्पेन के एलेजांद्रो फोकिना के कारण क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए।