बस एक घंटा और…स्टंप माइक में गूंजी कैप्टन गिल की मोटिवेशनल आवाज, जानिए किससे कही ये बात

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के लिए संघर्ष कर रही है, जबकि इंग्लैंड को सिर्फ 35 रन चाहिए। ऐसे में अब कप्तान गिल का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 4 August 2025, 1:17 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। शुभमन गिल की कप्तानी में खेली जा रही यह सीरीज आखिरी टेस्ट के निर्णायक दिन तक खिंच चुकी है। ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के अंतिम दिन यह तय होगा कि इंग्लैंड सीरीज जीतता है या भारत मुकाबला ड्रॉ कराकर 2-2 की बराबरी पर कहानी खत्म करता है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर कप्तान गिल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

कप्तान गिल की ऊर्जा ने टीम को जोड़ा

शुभमन गिल, जो इस सीरीज में पहली बार भारत की टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे हैं, मैदान पर पूरी ऊर्जा के साथ नजर आए। एक स्टंप माइक में उनकी आवाज रिकॉर्ड हुई, जिसमें वे खिलाड़ियों से कहते सुनाई दिए, "चलो लड़कों, हम एक घंटा और मेहनत करेंगे, उसके बाद सब आराम करेंगे।"

गिल का खिलाड़ियों से संवाद वायरल

गिल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे आकाश दीप से पूछते हैं, "क्या आपने इंजेक्शन लिया है?" यह दर्शाता है कि कप्तान मैदान में सिर्फ रणनीतिक नहीं, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी खिलाड़ियों के साथ जुड़े हुए हैं।

बारिश और खराब रोशनी ने डाला खलल

चौथे दिन का खेल जब अपने चरम पर था, तब मौसम ने दखल दे दिया। खराब रोशनी और फिर बारिश के कारण मैच करीब एक घंटा पहले रोकना पड़ा, जबकि उस समय इंग्लैंड की पकड़ मजबूत दिख रही थी। टीम 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 300 रन पार कर चुकी थी और सिर्फ तीन विकेट गिरे थे।

भारतीय गेंदबाजों की वापसी ने बदली तस्वीर

हालांकि, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। आकाश दीप ने उस साझेदारी को तोड़ा, जो जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच मैच को इंग्लैंड की ओर झुका रही थी। ब्रूक (111) को मोहम्मद सिराज ने कैच आउट किया, और इंग्लैंड का स्कोर 301/4 हो गया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जैकब बेथेल को सिर्फ 5 रन पर आउट किया और फिर जो रूट (105) को पवेलियन भेजकर भारत की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा।

इंग्लैंड को 35, भारत को 4 विकेट की दरकार

अब मुकाबला आखिरी दिन के अंतिम सत्र में पहुंच चुका है। इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 35 रन चाहिए, जबकि भारत को जीत दर्ज करने के लिए चार विकेट। दिलचस्प बात यह है कि जो रूट ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर चोटिल क्रिस वोक्स भी बल्लेबाजी के लिए आएंगे। ऐसे में यह मुकाबला किसी फिल्मी क्लाइमेक्स से कम नहीं लग रहा।

 

Location :