IND Vs PAK: भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद टूटे पाकिस्तानी फैंस, महिला ने बहाए आंसू- VIDEO

एशिया कप सुपर-4 में अभिषेक शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। मैच के बाद एक पाकिस्तानी महिला फैन ने भी उनकी मेहनत और लगन की तारीफ की, जबकि हैरिस रऊफ का कैच मैच का अहम मोड़ रहा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 22 September 2025, 1:07 PM IST
google-preferred

Dubai: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में एक बार फिर भारत ने अपना दबदबा साबित कर दिया। दुबई में खेले गए इस रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया। लेकिन इस जीत की सबसे खास बात थी भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी, जिसने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि पाकिस्तानी फैंस का भी दिल जीत लिया।

पाकिस्तान ने बनाए 171 रन

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए, जो टी20 क्रिकेट में एक सम्मानजनक स्कोर माना जाता है। ओपनिंग बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी और स्टेडियम में मौजूद पाकिस्तानी फैंस को लगा कि इस बार बाजी उनके हाथ लगेगी। लेकिन भारतीय टीम का आत्मविश्वास और रणनीति कुछ और ही कह रही थी।

भारतीय बल्लेबाजों ने बदला खेल का रुख

जैसे ही भारतीय बल्लेबाज मैदान पर आए, उनकी बॉडी लैंग्वेज से साफ झलक रहा था कि वे किसी दबाव में नहीं हैं। शुरुआत में ही चौका और फिर दमदार छक्का लगाकर अभिषेक शर्मा ने अपने इरादे जाहिर कर दिए। उनकी बल्लेबाजी सहज, आत्मविश्वासी और आक्रामक थी। उन्होंने हर गेंदबाज को निशाने पर लिया और स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया।

पाकिस्तानी महिला फैन हुई भावुक

मैच के बाद, एक पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने एक महिला क्रिकेट फैन से बातचीत की। उस महिला ने अभिषेक शर्मा की पारी की जमकर तारीफ की। हालांकि वह पाकिस्तान की हार से निराश थी और उसकी आंखों में आंसू भी साफ झलक रहे थे, लेकिन फिर भी उसने कहा कि अभिषेक ने पूरे दिल से खेला।

उसने कहा, “जब वो मैदान पर उतरा, तो ऐसा लगा जैसे उसका लक्ष्य सिर्फ रन बनाना नहीं, बल्कि शतक पूरा करना है।” उन्होंने आगे जोड़ा कि अभिषेक की मेहनत और लगन उनकी हर शॉट में साफ दिखाई दे रही थी। वह जब आउट हुए, तो स्टेडियम में कई लोग निराश हो गए। ऐसा लग रहा था कि वो इतिहास रच सकते थे।

शानदार कैच का फायदा नहीं...

अंत में हैरिस रऊफ ने अभिषेक शर्मा का विकेट लिया। महिला फैन ने कहा कि रऊफ का कैच शानदार था, लेकिन उनकी आक्रामक प्रतिक्रिया उस समय बेमानी लगी क्योंकि मैच भारत की ओर झुक चुका था। उन्होंने कहा, “अगर यही जोश जीत के बाद दिखाते, तो बात कुछ और होती।” भारत की इस जीत ने न सिर्फ़ अंक तालिका में स्थिति मजबूत की, बल्कि यह साबित कर दिया कि आत्मविश्वास और संयम ही असली ताकत है।

Location :