

एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की शतकीय साझेदारी ने मैच का रुख तय कर दिया। मैच के बाद गिल ने चार शब्दों में पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है।
शुभमन गिल (Img: @ShubmanGill/X)
Dubai: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में एक बार फिर भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हर क्षेत्र में पछाड़ा। जिसके बाद शुभमन गिल ने एक्स पर पोस्ट करते पाकिस्तानियों को उसकी औकात दिखा दी है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 171 रन बनाए। हालांकि, इस स्कोर को चुनौतीपूर्ण माना जा रहा था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने यह लक्ष्य छोटा साबित हुआ। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने भारत को तेज और ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की, जिसने पाकिस्तान की रणनीतियों को पूरी तरह फेल कर दिया।
गिल ने लगातार दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद इस बार संयम और आक्रामकता का संतुलन दिखाते हुए 47 रनों की अहम पारी खेली। वहीं, अभिषेक शर्मा भी पूरे आत्मविश्वास के साथ खेले और शुरुआती ओवरों में ही मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया।
मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों का बर्ताव एक बार फिर सवालों के घेरे में रहा। कई बार ऐसा लगा जैसे वे खेल से ज़्यादा विपक्षी खिलाड़ियों को उकसाने पर ध्यान दे रहे थे। वे बार-बार भारतीय बल्लेबाज़ों को छेड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गिल और अभिषेक दोनों ने जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी वो भी अपने बल्ले और गरिमापूर्ण रवैये के साथ।
मैच के बाद शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर चार शब्दों का एक पोस्ट किया जिसने सारी बहस को खत्म कर दिया। उन्होंने मैच की चार तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "खेल बोलता है, शब्द नहीं।"
Game speaks, not words 🇮🇳🏏 pic.twitter.com/5yNi2EO70P
— Shubman Gill (@ShubmanGill) September 21, 2025
यह छोटा सा संदेश गहरा था। न सिर्फ यह पाकिस्तान की जुबानी लड़ाई पर करारा ताना था, बल्कि यह खेल भावना और भारतीय टीम के पेशेवर रवैये को भी दर्शाता था। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो गया और प्रशंसकों ने गिल की परिपक्वता की सराहना की।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की यह भारत के खिलाफ 15 मैचों में 12वीं हार है। सिर्फ तीन बार ही पाकिस्तान भारत को हरा पाया है। इस जीत के साथ भारत एशिया कप 2025 की सुपर फोर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 24 सितंबर को बांग्लादेश से होगा। पाकिस्तान की झल्लाहट अब न सिर्फ हार को लेकर है, बल्कि उस पोस्ट को लेकर भी है जिसने उनकी जुबानी रणनीति को पूरी तरह बेनकाब कर दिया।