पाकिस्तान के खिलाड़ी का ‘आतंकी’ सेलिब्रेशन! फिफ्टी जड़ते ही बल्ले को बनाया Ak-47; देखें VIDEO

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के सुपर-4 मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज़ साहिबज़ादा फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद अपने बल्ले से बंदूक चलाने की नकल की, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 22 September 2025, 12:01 PM IST
google-preferred

Dubai: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का मुकाबला हमेशा की तरह हाई-वोल्टेज रहा, लेकिन इस बार मैदान पर एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ साहिबज़ादा फरहान के अर्धशतक के बाद किए गए अनोखे सेलिब्रेशन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनके ‘बंदूक चलाने’ वाले अंदाज़ का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है।

बल्ले को बनाया बंदूक

मैच के 10वें ओवर में साहिबज़ादा फरहान ने भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल की शॉर्ट गेंद पर शानदार पुल शॉट खेला और मिडविकेट की दिशा में छक्का जड़ते हुए केवल 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। अर्धशतक के बाद फरहान ने अपने बल्ले से बंदूक चलाने की नकल की, जैसे वह किसी राइफल से फायरिंग कर रहे हों। उनका यह सेलिब्रेशन देख स्टेडियम में बैठे दर्शक और कमेंटेटर भी चौंक गए।

यह वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया और फैंस ने इसे "AK-47 सेलिब्रेशन" का नाम दे दिया। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे आक्रामक और असंवेदनशील करार दिया, जबकि कुछ फैंस ने इसे महज एक ‘अलग अंदाज’ में सेलिब्रेशन कहा।

पारी की मजबूत शुरुआत

28 वर्षीय फरहान ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने साथी ओपनर सैम अयूब के साथ मिलकर पारी को अच्छे से संभाला, खासकर तब जब तीसरे ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर फखर जमान जल्दी आउट हो गए थे। इस साझेदारी ने पाकिस्तान की पारी को स्थिरता दी और टीम को शुरुआती झटके से उबारा।

मिले दो जीवनदान, उठाया भरपूर फायदा

फरहान को इस पारी में दो बार जीवनदान मिला। पहले ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने थर्ड मैन पर उनका आसान कैच छोड़ दिया। फिर आठवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर अभिषेक ने लॉन्ग-ऑन बाउंड्री पर एक और कैच टपका दिया। इन मौकों का फरहान ने भरपूर फायदा उठाया और 58 रनों की अहम पारी खेली।

शिवम दुबे ने रोकी तूफानी पारी

हालांकि फरहान की शानदार पारी ज्यादा देर नहीं चली और वह 45 गेंदों पर 58 रन बनाकर शिवम दुबे की गेंद पर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने उनका कैच लपका। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को 172 रनों का लक्ष्य दिया। फरहान के अलावा सैम अयूब और मोहम्मद नवाज़ ने 21-21 रन बनाए, जबकि कप्तान सलमान आगा (17*) और फहीम अशरफ (20*) नाबाद रहे। भारत के लिए शिवम दुबे ने दो विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला।

Location :