IND vs PAK: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपनी ही टीम को दिखाई औकात, सरेआम की खुलकर बेइज्जती

एशिया कप सुपर 4 में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराकर दमदार प्रदर्शन किया। मैच के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी टीम की रणनीति, गेंदबाजी लाइनअप और टीम चयन पर कड़ी आलोचना की।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 22 September 2025, 10:00 AM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 के सुपर 4 के मुकाबले में भारत को एक बार फिर पटखनी देकर उसे उसकी औकात याद दिला दी है। पाकिस्तान के खिलाड़ी इस मुकाबले में कई बार भारत के खिलाड़ियों से भिड़ने की कोशिश कर रहे थे, जिसका टीम इंडिया ने मुंहतोड़ जवाब दिया। जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपनी टीम को जमकर लताड़ा।

टॉस हारकर पाक ने की पहले बल्लेबाजी

पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर सिर्फ 171 रन बनाए। इस पारी में साहिबजादा फरहान की अर्धशतकीय पारी ही एकमात्र उल्लेखनीय प्रदर्शन रही। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि यह स्कोर भारत के खिलाफ काफी होगा, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया।

गिल और अभिषेक की तूफानी शुरुआत

भारत की ओर से ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 105 रन की मजबूत साझेदारी की। दोनों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर शुरू से ही दबाव बनाया और रनगति को नियंत्रण में रखा। इसी ओपनिंग पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने 18.5 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल (Img: Internet)

शोएब अख्तर का तीखा प्रहार

मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी टीम को उनकी औकात दिखा दी और जमकर आलोचना की। एक टीवी शो में उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान 200 रन भी बना लेता, तब भी हमारे गेंदबाज इसका बचाव नहीं कर पाते।"

उन्होंने टीम चयन और गेंदबाजी रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर फहीम अशरफ को खिलाया गया था, तो उसे नई गेंद से गेंदबाजी करानी चाहिए थी। अख्तर ने अबरार अहमद के देर से गेंदबाजी में आने को भी एक बड़ी गलती बताया।

गेंदबाजों ने निराश किया

शोएब अख्तर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की गेंदबाजी में कोई धार नहीं दिखी। उन्होंने हरिस रऊफ की खासतौर पर आलोचना की, जो भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ एक भी विकेट नहीं निकाल सके। अख्तर ने यह भी जोड़ा कि भारतीय बल्लेबाज अपनी गलतियों की वजह से आउट हुए, पाकिस्तान की गेंदबाजी से उन्हें कोई चुनौती नहीं मिली। सूर्यकुमार यादव ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया, जिससे पाकिस्तान को एकमात्र मौका मिला।

टीम चयन पर उठे सवाल

अख्तर ने भारतीय टीम के संयोजन पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “अगर केएल राहुल टीम में होते, तो मैच और जल्दी खत्म हो सकता था। संजू सैमसन की जगह राहुल को शामिल किया जाना चाहिए था। सैमसन ने धीमी बल्लेबाजी कर भारत को नुकसान पहुंचाया।” वहीं, उन्होंने अभिषेक शर्मा के आउट होने को भी मैच को लंबा खींचने की वजह बताया। उनका मानना था कि अगर वह टिके रहते, तो भारत 5 ओवर पहले ही जीत दर्ज कर सकता था।

 

Location :