IND vs PAK: आंखे नीची कर… गिल से भिड़े रऊफ तो भड़के अभिषेक शर्मा, ऐसे निकाली हेकड़ी- VIDEO

भारत और पाकिस्तान के बीच जहां एक ओर क्रिकेट का रोमांच चरम पर था, वहीं मैदान पर खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच हुए विवाद ने मुकाबले को और गर्मा दिया था।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 22 September 2025, 10:38 AM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। खेल में क्रिकेट के साथ-साथ खिलाड़ियों के बीच बहस और टकराव ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा। भारत की एकतरफा जीत से ज्यादा चर्चा उस गर्मागरम पल की हो रही है, जब अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच मैदान पर बहस हो गई।

रऊफ और अभिषेक के बीच तनातनी

भारत की पारी के दौरान, पांचवें ओवर में एक चौके के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारतीय ओपनर शुभमन गिल से कुछ कहा। तभी अभिषेक शर्मा बीच में आए और रऊफ को करारा जवाब दिया। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। अंपायर गाज़ी सोहेल को हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराना पड़ा।

गिल और शाहीन के बीच भी हुआ विवाद

इससे पहले भी शुभमन गिल की पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के साथ बहस हो चुकी थी। जब गिल ने एक शानदार चौका मिडविकेट की दिशा में लगाया, तो उन्होंने शाहीन को कुछ कहा, जिससे दोनों खिलाड़ियों के बीच माहौल गरमाया। यह साफ था कि पाकिस्तानी गेंदबाज दबाव में थे और भारतीय बल्लेबाज़ों का आत्मविश्वास चरम पर था।

चौके के बाद अभिषेक का करारा जवाब

पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने चौका जड़ा और फिर हारिस रऊफ की ओर देखकर कुछ कहा। इससे रऊफ और ज्यादा आक्रामक हो गए और उन्होंने अभिषेक की ओर उंगली उठाई। एक बार फिर अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा। उसी ओवर में शुभमन गिल भी रऊफ से कुछ कहते दिखे। यह पूरा घटनाक्रम दर्शाता है कि मैदान पर भारत का आत्मविश्वास और आक्रामकता किस स्तर पर थी।

बल्ले से  जवाब, गेंदबाज़ों की उड़ाईं धज्जियां

अभिषेक शर्मा ने विवाद का जवाब अपने बल्ले से दिया। उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनकी तेज़तर्रार पारी ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की कमर तोड़ दी। शुभमन गिल के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की और भारत को सिर्फ 10 ओवर में 105 रन तक पहुंचा दिया।

भारत की एकतरफा जीत

भारत ने यह मुकाबला 18.5 ओवर में जीत लिया और पाकिस्तान की गेंदबाज़ी रणनीति की पोल खुल गई। इस मैच में सिर्फ स्कोर ही नहीं, बल्कि भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और पाकिस्तानी गेंदबाजों की हताशा भी साफ नजर आई। बहस और टकराव के बावजूद भारत ने संयम और प्रदर्शन दोनों में बाजी मारी।

Location :