

एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में भारत से हार के बाद पाकिस्तान की फाइनल की रेस मुश्किल हो गई है। अगर पाकिस्तान मंगलवार को श्रीलंका से भी हारता है, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Img: Internet)
Dubai: एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में पाकिस्तान की स्थिति नाजुक होती जा रही है। भारत के खिलाफ करारी हार के बाद अब पाकिस्तान को फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अगर पाकिस्तान यह मुकाबला हार जाता है, तो उसका एशिया कप का सफर यहीं समाप्त हो सकता है।
रविवार को खेले गए हाई-वोल्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर उसका मनोबल तोड़ दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान की राह और भी मुश्किल हो गई है। अब टीम को सिर्फ़ जीत नहीं, बल्कि अच्छे नेट रन रेट के साथ जीत दर्ज करनी होगी, जिससे वो फाइनल की रेस में बना रह सके।
मंगलवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सुपर-4 का बेहद अहम मुकाबला होना है। दोनों टीमें अपने-अपने पहले मैच हार चुकी हैं, ऐसे में यह मैच फाइनल की उम्मीदें ज़िंदा रखने के लिहाज से निर्णायक होगा। श्रीलंका को बांग्लादेश ने चार विकेट से हराया था, जिससे उसका जीत का सिलसिला टूट गया।
पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी इस समय उसकी अनुभवहीन बल्लेबाजी है। बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की अनुपस्थिति में टॉप ऑर्डर में कोई स्थायित्व नहीं है। साहिबज़ादा फरहान और सैम अयूब ने भारत के खिलाफ अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन मिडिल ऑर्डर में लड़खड़ाहट ने पाकिस्तान की पूरी पारी की लय बिगाड़ दी। गेंदबाजी में लेग स्पिनर अबरार अहमद भारत के खिलाफ नाकाम रहे। वह ओमान और यूएई जैसी टीमों के खिलाफ तो सफल रहे हैं, लेकिन बड़ी टीमों के सामने उनका असर गायब हो जाता है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Img: Cricket)
श्रीलंका की टीम भले ही ग्रुप स्टेज में अजेय रही हो, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हार ने उसके आत्मविश्वास को झटका दिया है। मिडिल ऑर्डर उनकी कमजोरी बन चुका है। पथुम निसांका फॉर्म में लौटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि दासुन शनाका ने बांग्लादेश के खिलाफ जरूरी पारी खेली। गेंदबाजी में नुवान तुषारा और वानिंदु हसरंगा श्रीलंका के लिए ताकत हैं। स्पिन और पेस के मिश्रण से वे पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी को परेशानी में डाल सकते हैं।
अब सबकी निगाहें मंगलवार के मैच पर टिकी हैं। अगर पाकिस्तान जीतता है तो फाइनल की उम्मीदें बनी रहेंगी, लेकिन हारते ही एशिया कप 2025 से उनका सफर खत्म हो जाएगा। ऐसे में यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए 'करो या मरो' जैसा बन चुका है।