IND vs PAK: 13-0, 10-1 स्टैट… तो राइवलरी कैसी? सूर्या ने पाकिस्तान को फिर किया जलील- देखें VIDEO

एशिया कप 2025 सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि अब भारत-पाक मुकाबले को “प्रतिद्वंद्विता” कहना बंद कर देना चाहिए।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 22 September 2025, 3:34 PM IST
google-preferred

Dubai: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 अभियान की शुरुआत उसी अंदाज में की, जैसे ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराया था। इस बार भी भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को आसानी से 6 विकेट से शिकस्त दी। लेकिन इस जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा बयान दिया, जिसने भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता को लेकर बहस को नया मोड़ दे दिया।

अब यह प्रतिद्वंद्विता नहीं...

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा, "मुझे लगता है कि अब इस मुकाबले को प्रतिद्वंद्विता कहना बंद कर देना चाहिए। जब दो टीमें बराबरी पर हो, तब बात बनती है। अगर कोई टीम 15 में से 12 मैच जीतती है, तो यह अब मुकाबला नहीं रह जाता।"

उन्होंने कहा कि भारत ने न सिर्फ स्कोर का पीछा आसानी से किया, बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग में भी पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखा। सूर्यकुमार ने यह भी जोड़ा कि भारत ने 7वें से 15वें ओवर के बीच जिस तरह की क्रिकेट खेली, उसने पूरी गेम को कंट्रोल में ले लिया।

पाकिस्तान की तेज शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की। फखर ज़मान और साहिबज़ादा फरहान ने पहले विकेट के लिए तेजी से रन जोड़े। फरहान ने 58 रन बनाए और सैम अयूब के साथ मिलकर 91 रन की साझेदारी की। उस समय लग रहा था कि पाकिस्तान का स्कोर 200 पार जा सकता है।

भारत ने ऐसे की वापसी

लेकिन भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने पहले सैम अयूब और फिर फरहान का विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। कुलदीप यादव ने भी बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की, जिससे पाकिस्तान सिर्फ 171 रन ही बना सका।

अभिषेक शर्मा और गिल की तूफानी शुरुआत

भारत ने लक्ष्य का पीछा बेहद आत्मविश्वास से किया। अभिषेक शर्मा (74 रन) और शुभमन गिल (47 रन) ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े। दोनों ने आक्रामक खेल दिखाया और पाकिस्तान के गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया। 10 ओवर के अंदर ही भारत आधा काम कर चुका था। इसके बाद तिलक वर्मा ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाकर मैच को पूरी तरह भारत की झोली में डाल दिया। भारत ने यह लक्ष्य 7 विकेट और 15 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

आंकड़ों में भारत का दबदबा

इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 12-3 कर लिया है। सूर्यकुमार यादव के शब्दों में, “अब यह सिर्फ एक मैच है, प्रतिद्वंद्विता नहीं।” भारत अब सुपर-4 की अंकतालिका में मजबूत स्थिति में आ गया है और फाइनल की ओर मजबूती से बढ़ रहा है।

Location :