Rajasthan Weather: राज्य में तूफानी बारिश का कहर, इन 12 जिलों में अलर्ट जारी

सोमवार की बारिश के बाद मौसम विभाग की चेतावनी सच साबित हुई है। राजस्थान में तूफानी बारिश और ओलावृष्टि ने दस्तक दे दी है। अलवर, जयपुर, कोटा समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। विभाग ने 12 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 October 2025, 7:47 PM IST
google-preferred

Jaipur: राजस्थान में मौसम विभाग की भविष्यवाणी आखिरकार सच साबित हुई है। राज्य के कई जिलों में शनिवार को तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि ने अचानक मौसम का मिजाज बदल दिया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को एक डबल अलर्ट जारी किया था जिसमें ऑरेंज और येलो अलर्ट दोनों शामिल थे। आज दोपहर बाद से ही कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश शुरू हो गई।

कहां-कहां हुई तेज बारिश?

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के अलवर, जयपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, दौसा, अजमेर और सीकर में बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। कई स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे पेड़ उखड़ गए और कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई।

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले

मौसम विभाग ने जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर, अजमेर, टोंक, भरतपुर, चूरू जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। लोगों को पेड़ों के नीचे खड़े न होने, खुले मैदानों में न जाने और सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करने की सलाह दी गई है।

उत्तराखंड में दो दिन का मौसम संकट: बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

येलो अलर्ट के तहत जिले

नागौर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, करौली, बूंदी, सवाईमाधोपुर, बाड़मेर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

इस दिन तक चलेगा बारिश का दौर

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण यह बारिश हो रही है। 7 अक्टूबर तक राज्य के पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना बनी रहेगी। इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा और तापमान में गिरावट शुरू होगी।

तापमान में बदलाव

दिन के तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन रात के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। इससे रातों में हल्की ठंड महसूस होने लगी है। अक्टूबर के अंत तक ठंड में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

दिल्ली में रात के सन्नाटे में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में आंधी और मूसलाधार बारिश, जानें अपने शहर का हाल

किसानों और ग्रामीणों को सलाह

मौसम विभाग ने किसानों को चेतावनी दी है कि आगामी दो दिनों तक खेतों में बुवाई, कटाई और रासायनिक छिड़काव न करें। साथ ही यात्रियों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे गरज-चमक के दौरान खुले स्थानों या पेड़ों के नीचे खड़े न हों।

7 अक्टूबर के लिए भी येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने रविवार, 7 अक्टूबर के लिए भी 12 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया है। इनमें अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़ और सीकर शामिल हैं।

 

Location : 
  • Jaipur

Published : 
  • 6 October 2025, 7:47 PM IST