भीलवाड़ा में गौवंश का बुरा हाल: कचरा-प्लास्टिक खाने को मजबूर, प्रशासन मौन

भीलवाड़ा के HRJ प्लाज़ा के पीछे स्थित बिना नाम की गौशाला में गौवंश हरे चारे की जगह कचरा खाने को मजबूर है। नगर निगम का टिपर रोज़ाना यहां कचरा गिराकर चला जाता है, जिससे प्लास्टिक और गंदगी का ढेर बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 December 2025, 5:30 PM IST
google-preferred

Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में स्वच्छता और गौ-संरक्षण प्रणाली की पोल खोलता एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया हैHRJ प्लाज़ा के पीछे स्थित एक बिना नाम की गौशाला में गौवंश इन दिनों हरे चारे के बजाय कचरा खाने को मजबूर हैयहां नगर निगम रोज़ाना अपना ऑटो-टिपर भेजकर कचरा डालता है और यह गंदगी का ढेर लगातार बढ़ता जा रहा हैइस पूरे दृश्य ने शहरवासियों को हैरान कर दिया है और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं

कचरे का ढेर और बीच में खड़ा गौवंश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  स्थानीय लोगों द्वारा ली गई तस्वीरें और वीडियो साफ दर्शाते हैं कि गौवंश का बड़ा हिस्सा प्लास्टिक के टुकड़े, सड़े-गले भोजन, घरेलू कचरे और गंदगी से भरे ढेर के बीच चारा ढूंढने की कोशिश करता दिख रहा हैयह स्थितिकेवल पशुओं की सेहत के लिए घातक है बल्कि शहर की सफाई व्यवस्था का असली चेहरा भी उजागर करती है

एक स्थानीय निवासी ने दुख जताते हुए कहा, निगम का टिपर आता है, कचरा गिराता है और चला जाता हैगायें वहीं से कुछ खाने को तलाशती हैंअगर यही गौ-संरक्षण है, तो यह शर्म की बात है।”

शिकायतें अनगिनत लेकिन कार्रवाई शून्य

क्षेत्रवासियों के अनुसार, इस मामले को लेकर नगर निगम में कई बार शिकायतें की जा चुकी हैंलेकिनतो कचरा फेंकने पर रोक लगी औरही गौशाला की सुध ली गईलोगों का कहना है कि HRJ प्लाज़ा के पीछे का यह इलाका धीरे-धीरे अनौपचारिक डंपिंग ज़ोन बनता जा रहा हैबदबू, गंदगी और प्लास्टिक कचरे के कारण यहां का वातावरण दूषित हो चुका है, जिससे आसपास रहने वालों की सेहत भी खतरे में पड़ने लगी है

गौ-संरक्षण सिर्फ कागज़ों में?

भीलवाड़ा में गौ-संरक्षण के नाम पर कई योजनाएं और घोषणाएं की गई हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती हैइस बिना नाम की गौशाला मेंतो कोई प्रबंधन है, न रिकॉर्ड, न साफ-सफाईस्थानीय लोग बताते हैं कि यहां असल में कचरे के बीच जीते-मरते गौवंश ही नजर आते हैंकई बार प्लास्टिक खाने से उनकी तबीयत बिगड़ चुकी है, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ

लोगों की सीधी मांगें

क्षेत्रवासी इस मुद्दे को लेकर प्रशासन से तीन मुख्य मांगें कर रहे हैं-

  • HRJ प्लाज़ा के पीछे कचरा फेंकने पर तुरंत रोक लगाई जाए
  • कचरा निस्तारण की उचित व्यवस्था लागू की जाए
  • प्लास्टिक और गंदगी खिलाने वाले तथा कचरा फैलाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाए

प्रशासन की चुप्पी बढ़ा रही चिंता

अबतकतो निगम की ओर से कोई कार्रवाई दिखाई दी है औरही इस गौशाला को नियमित निरीक्षण में शामिल किया गया हैशहर के बीचोंबीच ऐसी स्थिति ने प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैंफिलहाल, HRJ प्लाज़ा के पीछे की हालत साफ बता रही है कि भीलवाड़ा में कचरा प्रबंधन और गौ-सुरक्षा दोनों हीराम भरोसेचल रहे हैं और सुधार की तत्काल आवश्यकता है

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 1 December 2025, 5:30 PM IST