भीलवाड़ा में स्कूल की लापरवाही: बच्चों की जान से खिलवाड़! पानी में फंसी वैन

भीलवाड़ा में सेंट्रल एकेडमी की बाल वाहिनी पानी में फंस गई, जिसमें 7-8 बच्चे सवार थे। स्कूल प्रबंधन और वाहन चालक की गंभीर लापरवाही उजागर हुई, जब रेस्क्यू के दौरान दूसरी बस में भी बच्चे बैठे थे। स्थानीय नागरिक और माता-पिता प्रशासन से जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 5 December 2025, 11:41 AM IST
google-preferred

Bhilwara: शहर के सुखाड़िया सर्किल के निकट रेलवे अंडरब्रिज में शुक्रवार सुबह स्कूल की बाल वाहिनी पानी में फंस गई, जिससे बच्चों की जान जोखिम में पड़ गईघटना सेंट्रल एकेडमी नामक निजी स्कूल की है, जिसमें लगभग 7-8 बच्चे सवार थेप्रशासन की सख्ती और सुरक्षा मानकों के बावजूद स्कूल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सूचना मिलते ही स्कूल की दूसरी बस मौके पर पहुंची और फंसी हुई वाहिनी को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन इसी दौरान सबसे बड़ी चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई। जिस बस से फंसी हुई बाल वाहिनी को बाहर खींचा गया, उसी बस में अन्य बच्चे बैठे थे। भारी वाहन के खींचे जाने से झटका लगने या बस के असंतुलन की स्थिति में किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

स्थानीय लोगों ने लापरवाही का लगाया आरोप

स्थानीय लोगों ने इसे स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही करार दिया। उन्होंने कहा कि पानी से भरे अंडरब्रिज में बच्चों से भरी गाड़ी उतराना ही गैर-जिम्मेदारी थी। ऊपर से दूसरी बस में बच्चों को बैठाकर रेस्क्यू करना सुरक्षा नियमों की पूरी धज्जियां उड़ाने के बराबर था।

भीलवाड़ा सांसद का लोकसभा में बड़ा बयान: ओवरस्पीड पर नियंत्रण को लेकर उठाई मांग, पढ़ें पूरी खबर

स्कूल मानकों पर उठे सवाल

इस घटना ने स्कूलों में सुरक्षा मानकों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे समय में जब राज्य में लगातार हादसे और आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं, बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन और स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।

यह घटना स्कूलों में सुरक्षा मानकों पर बड़े सवाल खड़े करती है-

  • आखिर इतनी घटनाओं के बाद भी वाहन चालक और स्कूल प्रबंधन सीख क्यों नहीं ले रहे?
  • बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कौन करेगा?
  • क्या ऐसे मामलों पर कोई कार्रवाई होगी?

अधिवक्ता के साथ मारपीट पर विवाद, जिला अभिभाषक संस्था ने सौंपा ज्ञापन; सख्त कार्रवाई की मांग

माता-पिता और नागरिक प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस मामले की जांच कर स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, सवाल यह भी है कि वाहन चालक और स्कूल प्रबंधन इतने घटनाओं के बाद भी सुरक्षा नियमों का पालन क्यों नहीं कर रहे हैं।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 5 December 2025, 11:41 AM IST