दिल्ली में रात के सन्नाटे में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में आंधी और मूसलाधार बारिश, जानें अपने शहर का हाल

दिल्ली में देर रात मौसम ने अचानक करवट ली। तेज आंधी और मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में जलभराव और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं। IMD ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 6 October 2025, 7:40 AM IST
google-preferred

New Delhi: उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 6 अक्टूबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली सहित कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यह स्थिति एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्पन्न हुई है, जो 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा। इसके चलते आईएमडी ने इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और हरियाणा में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रविवार आधी रात को तेज बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं। दिल्ली के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक जाम और बिजली गुल होने की भी खबरें हैं।

दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश

आईएमडी ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में दिनभर बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले ट्रैफिक और मौसम अपडेट जरूर चेक करें। खासकर स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने वालों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Delhi rain

आधी रात की बारिश ने दिल्ली को भिगोया

इन राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी वर्षा का दौर जारी रह सकता है।

Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में बढ़ेगी उमस या झमाझम बारिश? जानिए दशहरा पर कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।

राजस्थान में विशेष सतर्कता

राजस्थान में भी ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है। विभाग ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं और बिजली चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है।

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी

साइक्लोन शक्ति अब कमजोर पड़ रहा है

इस बीच, अरब सागर में सक्रिय साइक्लोन 'शक्ति' धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है। आईएमडी का अनुमान है कि यह चक्रवात अब पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो चुका है। 7 अक्टूबर की दोपहर तक इसके और अधिक कमजोर होकर अवसाद में बदलने की संभावना है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 October 2025, 7:40 AM IST