Weather Update: उत्तर भारत में मानसूनी कहर; बारिश बनी राहत भी और आफत भी, कई राज्यों में अलर्ट जारी
भारत के कई हिस्सों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। उत्तर भारत के राज्यों में जहां मौसम सुहावना हो गया है, वहीं भारी बारिश के कारण भूस्खलन, जलभराव और यातायात बाधित होने जैसी समस्याएं भी सामने आ रही हैं। मौसम विभाग ने कई राज्यों में रेड और यलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा और तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में भी आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा।