Weather Update: बारिश आई पर राहत नहीं, जाने दिल्ली-एनसीआर समेत आपके शहर के मौसम का हाल

उत्तर भारत से मॉनसून विदा हो रहा है, जिससे मैदानी राज्यों में उमस और गर्मी बढ़ी है। दिल्ली-एनसीआर और यूपी के अधिकतर हिस्सों में आसमान साफ रहेगा, जबकि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 3 October 2025, 7:17 AM IST
google-preferred

New Delhi: उत्तर भारत के राज्यों में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है। मॉनसून अब विदाई की ओर है, जिसके चलते ज्यादातर मैदानी इलाकों में गर्मी और उमस का असर देखने को मिल रहा है। वहीं, पहाड़ी राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला अभी भी रुक-रुक कर जारी है।

दिल्ली-NCR बारिश आई पर राहत नहीं

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम) में कल बारिश के बाद मॉनसून की वापसी तो हुई लेकिन उमस भरी गर्मी का दौर अभी भी जारी है। दिन का अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। बारिश की संभावना फिलहाल बहुत कम है, हालांकि आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रह सकता है।

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मध्यम श्रेणी में है, जिससे सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

Rain

दिल्ली-एनसीआर में बारिश

उत्तर प्रदेश के इलाकों का क्या है हाल?

पश्चिमी उत्तर प्रदेश (नोएडा, आगरा, मेरठ) में मौसम शुष्क और गर्म रहेगा। तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक हो सकता है, जिससे दिन में गर्मी और उमस महसूस होगी।

पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड (लखनऊ, प्रयागराज) में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले कुछ दिनों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या छिटपुट बौछारें देखने को मिल सकती हैं। हालांकि, भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। इन इलाकों में दिन का तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

Weather Update: मॉनसून रिट्रीट का दौर शुरू, देशभर में बदल रहा मौसम का मिज़ाज

पहाड़ी राज्य मे बारिश की हलचल जारी

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के कुछ हिस्सों में भी अगले दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा और हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं निचले क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

IMD का क्या है कहना?

उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में फिलहाल उमस और गर्मी मुख्य समस्या बनी रहेगी क्योंकि मॉनसून अब लगभग विदा हो चुका है। वहीं पहाड़ी इलाकों और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।

Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में बढ़ेगी उमस या झमाझम बारिश? जानिए दशहरा पर कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, तापमान सामान्य के आसपास या उससे थोड़ा ऊपर रह सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे नियमित अपडेट के लिए आईएमडी की आधिकारिक वेबसाइट और स्थानीय समाचारों पर नज़र रखें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 3 October 2025, 7:17 AM IST