Weather Update: गर्मी से तप रही दिल्ली; उत्तर प्रदेश में मूसलधार बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले के मौसम का हाल
भारत में मॉनसून की तेज सक्रियता के चलते कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 20 जुलाई 2025 को कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी ने उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु सहित कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही नई दिल्ली और अन्य राज्यों में मानसून की स्थिति और मौसम के बारे में मौसम विभाग ने जानकारी दी है, जिसमें दिल्ली में गर्मी का असर बढ़ने की संभावना है, जबकि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।