Weather Update: दिवाली से पहले बदल रहा मौसम का मिजाज; ठंड ने दी दस्तक, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

दिवाली से पहले देशभर में मौसम ने करवट ले ली है। उत्तर भारत में जहां ठंड ने दस्तक दे दी है, वहीं महाराष्ट्र, गोवा और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जानें देशभर का मौसम पूर्वानुमान।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 17 October 2025, 8:38 AM IST
google-preferred

New Delhi: देशभर में दिवाली से ठीक पहले मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां पहाड़ी और मैदानी इलाकों में सुबह-शाम की ठंड लोगों को सर्दी का अहसास करा रही है वहीं दूसरी ओर कुछ राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में ठंड

दिल्ली-एनसीआर में मौसम धीरे-धीरे ठंड की ओर बढ़ रहा है। सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का अनुभव हो रहा है जबकि दोपहर में तेज धूप के कारण हल्की गर्मी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि सर्दी के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है। दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में AQI 200 के पार पहुंच चुका है, जो चिंता का विषय बनता जा रहा है।

Weather

दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक

उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क

उत्तर प्रदेश में भी मौसम शुष्क बना हुआ है। लखनऊ समेत अन्य शहरों में तापमान सामान्य से थोड़ा कम बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस की जाएगी, लेकिन दिन में धूप खिली रहेगी। आने वाले दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

Weather Update: दिल्ली-NCR में ठंड में होगी बढ़ोतरी, दक्षिण भारत में बारिश और तूफान का अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल

उत्तराखंड में ठंड तेज

उत्तराखंड में मौसम साफ है लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में हाल ही में हुई हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ने ठंड में इजाफा कर दिया है। देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, जिससे तापमान में और गिरावट की संभावना है।

दक्षिण और पश्चिम भारत में बारिश का अलर्ट

मुंबई, गोवा और कोंकण क्षेत्र में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु में 20 अक्टूबर तक और केरल व माहे में 21 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है। इससे वहां गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

Weather Update: दिल्ली-यूपी में गुलाबी ठंड की आहट, जानिए देशभर के मौसम का ताजा अपडेट

बिहार में गुलाबी ठंड शुरू

बिहार में भी धीरे-धीरे गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। तापमान में गिरावट तो दर्ज की जा रही है, लेकिन अगले कुछ दिनों में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने नवंबर से कड़ाके की सर्दी शुरू होने की संभावना जताई है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 October 2025, 8:38 AM IST