Weather Update: दिल्ली-यूपी में गुलाबी ठंड की आहट, जानिए देशभर के मौसम का ताजा अपडेट

आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश की उम्मीद न के बराबर जताई है। गुलाबी ठंड के कारण अब सुबह शाम सर्दी महसूस होने लगी है, वहीं, दिवाली से पहले दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 16 October 2025, 6:00 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली-उत्तर प्रदेश के मौसम में सुबह और शाम के समय फिलहाल गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जिससे दिन के मुकाबले रातें ज्यादा ठंडी होने लगी हैं। हालांकि, बीते बुधवार को पहाड़ी इलाकों की बर्फबारी और चलने वाली ठंडी पछुआ हवाओं का असर थोड़ा कम हुआ, जिसके कारण कुछ जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली।

मौसम विभाग के अनुसार दीपावली के त्योहार तक उत्तर प्रदेश में मौसम खुशनुमा और शुष्क बना रहेगा। दिन में धूप और सुबह-शाम हल्की ठंडक बनी रहेगी।

यूपी से मानसून की विदाई 13 अक्टूबर को पूरी हुई। पहाड़ी हवाओं के चलते प्रदेश में न्यूनतम तापमान गिरा है और गुलाबी ठंड की दस्तक हुई है। मौसम विभाग ने 19 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अक्टूबर मध्य से यूपी में गुलाबी ठंड का असर देखने को मिलेगा। पहाड़ों (जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल) पर समय से पहले शुरू हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखना शुरू हो गया है। 15 अक्टूबर तक या दिवाली के आसपास से यूपी के कई हिस्सों में 'गुलाबी ठंड' का दौर शुरू हो जाएगा। यानी सुबह और रात के समय हल्की सिहरन महसूस होगी और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास या उससे नीचे जा सकता है। अक्टूबर के अंत तक तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।

नवंबर में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

यूपी में कड़ाके की ठंड नवंबर के मध्य से शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 'ला नीना' (La Niña) की स्थिति बनने की संभावना है, जिसका असर ठंड की तीव्रता पर पड़ सकता है। ला नीना की स्थिति अक्सर उत्तरी भारत में अधिक और लंबी ठंड लाती है। दिसंबर और जनवरी में घने कोहरे और भीषण शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप देखने को मिलेगा। दिसंबर और जनवरी की शुरुआत में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे ठंड दस्तक दे रही है. बदलते मौसम के कारण यूपी के कई जिलों में सुबह के समय हल्की धुंध दिख रही है, जबकि रात के समय ठंड होने लगी है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, 15 अक्टूबर को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान प्रदेश के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में आ गए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक आज सभी जिलों में सामान्य मौसम रहने वाला है. 16 और 17 अक्टूबर को भी मौसम का ऐसा ही पूर्वानुमान आईएमडी ने जताया है. धनतेरस और दिवाली के करीब भी मौसम में फिलहाल कोई खास बदलाव होता नहीं दिख रहा है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के अधिकांश हिस्सों के अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई हो गई है।

पहाड़ों में बढ़ी ठंड
उत्तराखंड में पिछले सप्ताह हुई बर्फबारी के बाद मौसम ने करवट ली है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। सुबह-शाम लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। राज्य में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है, आसमान बिल्कुल साफ रहेगा।

दक्षिण भारत में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक देश के बाकी हिस्सों से अगले 2 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापस लौटने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। केरल और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर अगले 7 दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।

 

 

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 16 October 2025, 6:00 AM IST