Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश के बाद हल्की ठंड की दस्तक, जानें कैसा है आज रहेगा मौसम

दिल्ली और एनसीआर में गरज-चमक के साथ हुई बारिश के बाद मौसम में बदलाव दर्ज किया गया है। पहाड़ों की बर्फबारी और उत्तराखंड में रिकॉर्डतोड़ बारिश से मैदानी क्षेत्रों में हल्की ठंड महसूस की जा रही है, लेकिन सर्दी की असली शुरुआत अभी नहीं हुई है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 October 2025, 7:40 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों हुई बारिश और गरज-चमक के बाद मौसम ने करवट ली है। सुबह और शाम की हवा में हल्की सर्दी का एहसास होने लगा है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अभी सर्दी ने पूरी तरह से दस्तक नहीं दी है। वर्तमान में जो ठंड महसूस हो रही है, वह पश्चिमी विक्षोभ का अस्थायी प्रभाव है, जो कुछ दिनों में समाप्त हो जाएगा।

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है। इससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। खास तौर पर उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी ने बीते 30 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी का असर दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर भी स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है।

weather News

दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट

लोगों ने निकाले गर्म कपड़े

अक्टूबर की शुरुआत में ही राजधानी में ठंडी हवाएं चलने लगी हैं। इससे कई लोगों ने सुबह-शाम के समय गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो यह स्थायी सर्दी नहीं है। विभाग का पूर्वानुमान है कि 11 अक्टूबर तक दिल्ली का मौसम साफ रहेगा और तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होगा, फिलहाल की ठंडक में कमी आएगी और हल्की उमस वाली गर्मी फिर से लौट सकती है।

UP Weather Update: बारिश के बाद बढ़ेगी गर्मी, इस तारीख से होगी मानसून विदाई की तैयारी

वायु गुणवत्ता पर असर

बारिश के बाद जहां एक ओर हल्की ठंड ने लोगों को राहत दी, वहीं वायु गुणवत्ता में भी हल्का बदलाव देखा गया है। गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 100 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। हालांकि, एक दिन पहले यह 81 था, जिससे 24 घंटे में 19 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि जैसे-जैसे तापमान गिरेगा और हवा की गति धीमी होगी, वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है।

Weather Update: दिल्ली-NCR में हल्की ठंड की शुरुआत, जानें कितना रहेगा तापमान

क्या है आगे की स्थिति?

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में मौसम साफ रहने की संभावना है। तापमान में हल्का इजाफा होगा और लोग फिर से दिन के समय गर्मी का अनुभव कर सकते हैं। हालांकि अक्टूबर के अंत तक एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे सर्दी की असली शुरुआत होगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 October 2025, 7:40 AM IST