

उत्तर प्रदेश में सोमवार को हुई झमाझम बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है। लेकिन अब धीरे-धीरे बारिश का सिलसिला थमने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 8 अक्टूबर से प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगेगी और मानसून की वापसी शुरू हो जाएगी।
मौसम अपडेट (Img: Google)
Lucknow: उत्तर प्रदेश में सोमवार का दिन मौसम के लिहाज से बेहद सुहाना रहा। दिनभर की उमस और गर्मी के बाद शाम को मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई। खासकर राजधानी लखनऊ में रातभर झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम ठंडा हो गया।
बारिश के बाद शहरवासियों ने राहत की सांस ली और मौसम का मजा लिया। हालांकि मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह राहत ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगी, क्योंकि प्रदेश में एक बार फिर गर्मी लौटने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, 7 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। पश्चिमी यूपी में हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
विभाग ने यह भी बताया कि 8 अक्टूबर से प्रदेश में मौसम शुष्क हो जाएगा। पश्चिमी यूपी से बारिश का सिलसिला थमने लगेगा और 9 अक्टूबर से पूर्वी यूपी में भी मौसम साफ होने लगेगा। इसके साथ ही मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 8 अक्टूबर से गर्मी में भी इजाफा होने लगेगा, जिसका असर 12 अक्टूबर तक देखा जा सकता है।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौसम के हालात अलग-अलग रहेंगे। मंगलवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती जैसे पूर्वी यूपी के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी और हरदोई जैसे मध्य यूपी के क्षेत्रों में भी बादल गरजने और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है।
उत्तराखंड में दो दिन का मौसम संकट: बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल
इसके अलावा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर और शाहजहांपुर जैसे पश्चिमी यूपी के जिलों में भी आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। कुल मिलाकर, यूपी में अभी मौसम बदलाव के दौर से गुजर रहा है। जहां एक ओर बारिश ने राहत दी है, वहीं दूसरी ओर अब मानसून की वापसी की आहट भी सुनाई देने लगी है। 8 अक्टूबर से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे एक बार फिर गर्मी का असर बढ़ सकता है।