Weather Update: दिल्ली में रातभर बारिश के बाद ठंड में हुई बढ़ोतरी, जानें अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में बीते 24 घंटे से जारी बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया है। 6 अक्टूबर को तापमान में गिरावट दर्ज हुई और लोगों को हल्की सर्दी का एहसास हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहेगी। प्रदूषण में भी गिरावट आई है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 7 October 2025, 7:35 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली-एनसीआर में 6 अक्टूबर को भारी बारिश ने राजधानी का मौसम पूरी तरह बदल दिया। बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने दिल्लीवासियों को इस सीजन की पहली हल्की सर्दी का अहसास कराया। बारिश के कारण तापमान में लगभग 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जिससे दिनभर का मौसम सामान्य से ठंडा महसूस हुआ।

मौसम विभाग के मुताबिक 6 अक्टूबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह तापमान सामान्य से लगभग 7.7 डिग्री कम था। सुबह और शाम के समय हल्की सर्दी का असर साफ देखा गया, और हवा में नमी बढ़ने के कारण ठंडक का अहसास होने लगा।

Delhi Weather

दिल्ली के तापमान में 7 डिग्री की गिरावट

आने वाले दिनों में और बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद, 8 से 12 अक्टूबर के बीच बादल छाए रहेंगे और सूरज की धूप का दृश्य कम देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिसका असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और विदर्भ तक महसूस हो रहा है। यह मौसम बदलाव दिल्लीवासियों के लिए राहत का संदेश लेकर आया है।

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी

दिल्ली की हवा में सुधार

दिल्ली में बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 105 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। 5 अक्टूबर को यह AQI 159 था, यानी सिर्फ 24 घंटों में 54 अंकों की गिरावट आई।

मौसम विभाग का कहना है कि बारिश, तेज हवाओं और बादलों के कारण आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली की हवा साफ और स्वस्थ बनी रह सकती है। यह बदलाव प्रदूषण से राहत देने वाला साबित हो सकता है।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून का असर, 6 अक्टूबर तक भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

दिल्लीवासियों के लिए यह मौसम न केवल ठंडक लेकर आया है, बल्कि प्रदूषण के स्तर को भी घटाने में मददगार साबित हो रहा है। लोग अब खुले में सैर कर सकते हैं और मौसम का आनंद ले सकते हैं, जो आमतौर पर दिल्ली की दमघोंटू हवा में संभव नहीं होता।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 7 October 2025, 7:35 AM IST