सर्दी की कड़ाके की मार: भारत में होगी सर्दियों की सख्त शुरुआत, इस कारण लंबे समय तक पड़ेगी ठंड!
भारत अगले महीने से ऐतिहासिक सर्दियों का अनुभव करेगा, क्योंकि 2025-26 के लिए मौसम पूर्वानुमान में ला नीना की पुष्टि हुई है। इस साल सर्दी बहुत अधिक ठंडी और कठोर होगी, खासकर उत्तर भारत और हिमालयी क्षेत्रों में। भारी बर्फबारी, भीषण शीत लहरें और लंबे समय तक ठंड पड़ने की संभावना है।