हिंदी
महराजगंज के लक्ष्मीपुर में ठंड के मौसम में गरीब और बुजुर्गों के लिए राहत का काम किया गया। समाजसेवी रामनाथ वर्मा ने ग्रामीण महिलाओं और बुजुर्गों में कंबल वितरित किए। कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी झलकती रही। यह पहल कई सालों से की जा रही है और ग्रामीणों ने इसे सराहा।
महराजगंज में जरूरतमंदों में कंबल का वितरिण
Maharajganj: महराजगंज में कड़ाके की ठंड ने लोगों की जिंदगी को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। तापमान में लगातार गिरावट और घरों में गर्म करने के साधनों की कमी से खासकर गरीबों की परेशानियां बढ़ गई हैं। ऐसे में समाजसेवी रामनाथ वर्मा ने ग्रामीणों के लिए राहत का काम करते हुए बुजुर्ग महिलाओं और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ठंड के इस मौसम में कंबल पाने के बाद बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों के चेहरे पर स्पष्ट खुशी देखी गई। कई लोगों ने बताया कि ठंड के दौरान यह पहल उन्हें काफी मदद करेगी और सर्दी से निजात दिलाएगी। कंबल के वितरण से उनकी रातें अब कुछ ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक होंगी।
ग्रामीणों के अनुसार, रामनाथ वर्मा की यह पहल कई सालों से की जा रही है। हर साल कड़ाके की ठंड में वे सैकड़ों गरीब बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों में रजाई और कंबल वितरण करते हैं। उनकी यह नियमित सहायता ग्रामीण समाज में सराहनीय कार्य के रूप में देखी जाती है।
डिप्रेशन के चलते छात्रा की मौत: प्रोफेसर समेत 3 पर FIR, जानें क्या है धर्मशाला का सनसनीखेज मामला?
वहीं दूसरी तरफ, कार्यक्रम के दौरान गांव में अच्छी खासी भीड़ जुटी और सभी ने इस पहल की खुले दिल से सराहना की। ग्रामीणों का कहना था कि ऐसी योजनाएं सामाजिक समरसता और मानवता की भावना को मजबूत करती हैं। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत भले ही खिली धूप के साथ हुई हो, लेकिन मौसम विभाग के अनुमान आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड का संकेत दे रहे हैं। जनवरी महीने में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बने रहने की संभावना है, जिससे शीतलहर और ठंड के दिनों की संख्या बढ़ सकती है। खासतौर पर पूर्वी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रभाव ज्यादा देखने को मिल सकता है। कोहरे के साथ ठंड का दोहरा असर प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
Gorakhpur: अटल आवासीय विद्यालय सहजनवां में इन बच्चों को मिलेगा एडमिशन, जानिए पूरी डिटेल
मौसम विभाग के अनुसार बांदा, चित्रकूट, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, आगरा और अलीगढ़ समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भी कोहरे की स्थिति बन सकती है।