

वर्षा थमने के बाद देश के कई हिस्सों में उमस भरी गर्मी लौट आई है। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता संतोषजनक बनी हुई है, जबकि यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश में तेज धूप और धूलभरी हवाओं से लोग परेशान हैं।
बारिश
New Delhi: वर्षा की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ ही देश के कई हिस्सों में उमस भरी गर्मी ने फिर से लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। विशेषकर दिल्ली-एनसीआर और मध्यप्रदेश में जहां एक ओर धूप ने तेज रूप लिया है, वहीं उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश के बाद अब भारी वर्षा और वज्रपात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में उमस और संतोषजनक वायु गुणवत्ता
दिल्ली में मंगलवार को मौसम का मिजाज कुछ मिला-जुला रहा। दिनभर बादलों की आवाजाही जारी रही, लेकिन धूप भी निकली। अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम रहा। हवा में नमी का स्तर 85% से घटकर 68% तक रहा। बारिश नहीं हुई, जिससे उमस बढ़ गई।
हालांकि, राजधानी की वायु गुणवत्ता अभी भी संतोषजनक बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 97 रहा जो कि स्वास्थ्य के लिहाज से संतोषजनक श्रेणी में आता है।
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी, पूर्वी और मध्य भागों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। राजधानी लखनऊ में छह वर्षों में एक दिन में सबसे अधिक 91.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बरेली, रामपुर सहित 40 से अधिक जिलों में वज्रपात की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगस्त में भीषण बारिश जारी रहने की संभावना है।
आगरा में बादलों की आवाजाही और बूँदाबाँदी
आगरा में सोमवार को बादल छाए रहे और दोपहर में बूँदाबाँदी हुई। अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को भी गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
मध्यप्रदेश में तेज धूप और धूलभरी हवाओं से परेशानी
मध्यप्रदेश में अगस्त के पहले सप्ताह के अंत तक मौसम साफ बना हुआ है। खजुराहो में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया जबकि जबलपुर में यह 34 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में औसतन 44% अधिक बारिश हो चुकी है, लेकिन फिलहाल धूप और धूलभरी हवाओं से लोग खासे परेशान हैं। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में बारिश के बाद सड़कों पर फैली धूल और मिट्टी आम जनजीवन को प्रभावित कर रही है।