

वर्क-फ्रॉम-होम का सपना दिखाकर बेरोजगारों को ठगने वाले एक बड़े ऑनलाइन घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए फर्जी जॉब ऑफर देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर चार युवकों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग लोगों से वेबसाइट रिव्यू कराने के बहाने लाखों की ठगी करता था और रकम को क्रिप्टोकरेंसी में बदल देता था।
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स- गूगल)
New Delhi: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ऑनलाइन फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश किया है जो सोशल मीडिया पर वर्क-फ्रॉम-होम के आकर्षक ऑफर देकर लोगों को ठग रहा था। इस गिरोह ने एक युवक से वेबसाइट रिव्यू करने के नाम पर 17.49 लाख रुपये की ठगी कर ली। शिकायतकर्ता को शुरुआत में हर रिव्यू पर ₹50 रुपये दिए गए, जिससे उसे स्कीम भरोसेमंद लगी। लेकिन धीरे-धीरे उसे प्रीपेड टास्क और ट्रांजैक्शन के नाम पर और पैसे निवेश करने को कहा गया। विश्वास जीतने के बाद, आरोपियों ने उसे लगातार ट्रांजैक्शन करने को मजबूर किया और लाखों रुपये हड़प लिए।
गिरफ्तार आरोपी और उनका नेटवर्क
पुलिस जांच में जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम अंकुर मिश्रा (22), क्रतरथ (21), विश्वास शर्मा (32) और केतन मिश्रा (18) है। जांच के दौरान यह सामने आया कि शिकायतकर्ता के अकाउंट से 5 लाख रुपये सीधे अंकुर मिश्रा के निजी बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। बैंक स्टेटमेंट, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस की मदद से उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की गई।
दिल्ली से लेकर मप्र तक फैला था गिरोह
यह गिरोह केवल दिल्ली तक सीमित नहीं था। पुलिस के अनुसार, इस नेटवर्क की गतिविधियां लखनऊ, आगरा, भोपाल और शिवपुरी तक फैली थीं। सभी शहरों में छापेमारी के बाद चारों आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस का कहना है कि यह गैंग तकनीकी रूप से बेहद शातिर था और लोगों को भरोसे में लेकर क्रिप्टोकरेंसी में ट्रांजैक्शन कराता था, जिससे ट्रैकिंग मुश्किल हो जाती।
कैसे करते थे मनी लॉन्ड्रिंग?
DCP अमित गोयल के अनुसार, यह गैंग ठगी के पैसे को सीधे क्रिप्टो वॉलेट्स में USDT (Tether) जैसी क्रिप्टोकरेंसी में बदल देता था। इससे बैंक और सरकारी एजेंसियों की नजरों से बचा जा सके। पैसे को पहले कई बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता और फिर फर्जी ID के जरिए बनाए गए वॉलेट्स में भेजा जाता था।
वर्क-फ्रॉम-होम के नाम पर चल रहा फ्रॉड ट्रेंड
आजकल सोशल मीडिया, खासकर Telegram, WhatsApp और Facebook पर वर्क-फ्रॉम-होम के नाम पर फर्जी नौकरी के ऑफर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनमें “₹5000 से ₹15000 प्रतिदिन कमाने” जैसे दावे किए जाते हैं। यही जाल सबसे ज्यादा बेरोजगार और स्टूडेंट्स को फंसाता है।
ऐसे रखें खुद को सुरक्षित
1. अति-लाभ के लालच में न आएं- अगर कोई काम बहुत कम मेहनत में बहुत पैसा देने की बात करे, तो वो अक्सर फ्रॉड होता है।
2. पैसे मांगने वाली नौकरी से सतर्क रहें- रजिस्ट्रेशन, ट्रेनिंग या सॉफ्टवेयर के नाम पर फीस मांगने वाली जॉब्स से दूरी बनाएं।
3. जॉब ऑफर को क्रॉस चेक करें- कंपनी का वैध पता, वेबसाइट, संपर्क नंबर और सोशल मीडिया उपस्थिति जरूर जांचें।
4. स्पेलिंग और भाषा पर ध्यान दें- फ्रॉड जॉब पोस्टिंग में अक्सर टाइपो और भाषा की गलतियां होती हैं।
5. पर्सनल जानकारी शेयर न करें- बैंक अकाउंट, आधार, OTP जैसी जानकारियां किसी अनजान को कभी न दें।