हिंदी
साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और इस साल में बॉलीवुड और टीवी दुनिया से जुड़ी कई यादगार और खास घटनाएं देखने को मिलीं। इस वर्ष कई मशहूर सितारों ने शादी के बंधन में बंधकर अपने जीवन का नया अध्याय शुरू किया। उनकी शादी के लुक और स्टाइल ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी। आइए जानते हैं इस साल शादी करने वाली प्रमुख अभिनेत्रियों और सेलिब्रिटीज के बारे में।


सामंथा रुथ प्रभु: सामंथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर 2025 को निर्देशक राज निदिमोरु के साथ शादी रचाई। उन्होंने लाल और गोल्डन रंग की साड़ी और बालों में गजरा लगाकर स्लीक स्टाइल अपनाया। गोल्ड ज्वेलरी के साथ उनका लुक बेहद खास और आकर्षक लग रहा था। (Img- Internet)



दर्शन रावल: गायक दर्शन रावल ने अपनी लॉन्गटाइम दोस्त धरल सुरेलिया से 18 जनवरी 2025 को अंतरंग समारोह में शादी की। (Img- Internet)



अरमान मलिक: इंडियन सिंगर अरमान मलिक ने 2 जनवरी 2025 को आशना श्रॉफ से महाबलेश्वर में शादी की। वहीं, प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी 2025 को प्रिया बनर्जी के साथ वैलेंटाइन डे पर शादी की। (Img- Internet)



हिना खान: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने 4 जून 2025 को अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ शादी की। इस मौके पर उन्होंने खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जिस पर गुलाबी दुपट्टा सिर पर अटैच किया गया था। उनका सिंपल और एलीगेंट लुक लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा। (Img- Internet)



प्राजक्ता कोली: प्राजक्ता कोली ने 25 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल के साथ शादी की। उनका लहंगा 400 साल पुराने पिचवई पेंटिंग्स की कला से प्रेरित था। अनिता डोंगरे द्वारा डिजाइन किए गए इस लहंगे और एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले दुपट्टे ने उनके लुक को बेहद खास बनाया। (Img- Internet)



अविका गौर: बालिका वधु की अविका गौर ने 30 सितंबर 2025 को सोशल वर्कर मिलिंद चंदवानी के साथ सात फेरे लिए। उन्होंने लाल लहंगा और भारी पारंपरिक गहनों के साथ माथे पर कमकुम लगाकर अपने लुक को दूसरों से अलग बनाया। (Img- Internet)



सारा खान: टीवी एक्ट्रेस सारा ने अक्टूबर 2025 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कृष पाठक के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की, इसके बाद सात फेरे भी लिए। लाल रंग का शादी का जोड़ा और पहाड़ी गोल्ड ज्वेलरी उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहे थे। (Img- Internet)
