गोरखपुर महोत्सव 2026 की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, मंडलायुक्त बोले- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

गोरखपुर महोत्सव 2026 की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक, सुरक्षा और व्यवस्थागत तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने सभी कार्य समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।

Gorakhpur: सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय फलक पर नई ऊंचाई देने की दिशा में गोरखपुर महोत्सव 2026 की तैयारियां तेज हो गई हैं। भव्य, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर मंडलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रशासनिक, सुरक्षा और व्यवस्थागत तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।

मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी

बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी, जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश सिंह, पर्यटन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, परिवार की खुशियां मातम में बदली

व्यवस्थाओं की समीक्षा

मंडलायुक्त ने टेंडर प्रक्रिया, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, कलाकारों एवं अतिथियों के ठहराव, स्वच्छता, विद्युत, पेयजल, चिकित्सा और अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और शासन की नियमावली के अनुरूप पूरे किए जाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था पर सख्त निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बताया कि महोत्सव स्थल, पार्किंग क्षेत्रों और शहर के प्रमुख चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे, सादी वर्दी में पुलिसकर्मी, महिला सुरक्षा दल, क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) और चिकित्सा सहायता इकाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मंडलायुक्त ने सुरक्षा योजना को समय रहते अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।

यातायात व्यवस्था रहेगी सुचारू

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि महोत्सव के दौरान आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विस्तृत यातायात प्लान तैयार किया जाएगा। वैकल्पिक मार्गों, पार्किंग स्थलों और ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी समय से सार्वजनिक की जाएगी।

कलाकारों और अतिथियों के ठहराव की व्यवस्था

नगर आयुक्त और पर्यटन अधिकारी ने बताया कि प्रमुख होटलों, गेस्ट हाउसों और सरकारी विश्राम गृहों को चिन्हित कर आरक्षण प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि कलाकारों को सुरक्षित, सुविधाजनक और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराया जाए।

Gorakhpur Crime: नौकरी के नाम पर ठगी का बड़ा खुलासा, शाहपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय जालसाज को दबोचा

यादगार बनाने का जोर

मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने कहा कि गोरखपुर महोत्सव जनपद की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का अवसर है। सभी अधिकारी मिलकर कार्य करें ताकि गोरखपुर महोत्सव 2026 एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और यादगार आयोजन बन सके।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 22 December 2025, 9:23 PM IST