हिंदी
गीडा में 23 एवं 24 दिसंबर को जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी जिला विज्ञान क्लब गोरखपुर एवं क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला तारामंडल के संयुक्त तत्वावधान में तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश शासन के प्रायोजन से आयोजित की जा रही है।
आईटीएम गीडा
Gorakhpur: गोरखपुर जनपद में विज्ञान, तकनीक और नवाचार को नई दिशा देने के उद्देश्य से इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईटीएम), गीडा में 23 एवं 24 दिसंबर को जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी जिला विज्ञान क्लब गोरखपुर एवं क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला तारामंडल के संयुक्त तत्वावधान में तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश शासन के प्रायोजन से आयोजित की जा रही है।
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य असंगठित एवं संगठित क्षेत्रों से जुड़े नव प्रवर्तकों को एक सशक्त मंच प्रदान करना, विद्यार्थियों एवं युवाओं में वैज्ञानिक सोच और अनुसंधान की भावना विकसित करना तथा तकनीकी नवाचारों को प्रोत्साहित करना है। आयोजन के माध्यम से जिले की प्रतिभाओं को अपनी रचनात्मकता, शोध क्षमता और तकनीकी कौशल को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
गोरखपुर: UPL T10 में दिखा क्रिकेट का जुनून, चौकों-छक्कों की बरसात, खिलाड़ियों ने का रहा दमखम
प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक तथा स्टार्ट-अप टीमों द्वारा तैयार किए गए नवाचारी मॉडल और प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए जाएंगे। इनमें कृषि तकनीक, स्वास्थ्य सेवाएं, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक्स, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े प्रयोगात्मक एवं व्यावहारिक मॉडल शामिल होंगे। कई मॉडल ऐसे होंगे जो स्थानीय समस्याओं के समाधान पर केंद्रित होंगे और समाज के लिए सीधे उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं।
आईटीएम परिसर में प्रदर्शनी के दौरान वर्किंग मॉडल का लाइव डेमो, विशेषज्ञ वैज्ञानिकों एवं तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन, तथा नवाचार और स्टार्ट-अप अवसरों पर मार्गदर्शन सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को अपने प्रोजेक्ट को आगे विकसित करने, पेटेंट, फंडिंग और स्टार्ट-अप से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त होंगी।
गोरखपुर में कानून का असर, 21 साल की जंग के बाद महिला को मिला अपना घर
आईटीएम के निदेशक डॉ. एन. के. सिंह एवं क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र गोरखपुर के वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पाण्डेय ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रदर्शनी जिले में विज्ञान एवं तकनीक आधारित संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी शैक्षिक संस्थानों, नव प्रवर्तकों, विद्यार्थियों और युवाओं से इस प्रदर्शनी में सक्रिय सहभागिता करने की अपील की है।
आयोजकों का मानना है कि यह नव प्रवर्तन प्रदर्शनी न केवल युवाओं की प्रतिभा को पहचान दिलाएगी, बल्कि गोरखपुर को नवाचार और तकनीकी विकास के मानचित्र पर एक नई पहचान भी प्रदान करेगी।