हिंदी
गोरखपुर के उनवल में आयोजित उनवल प्रीमियम लीग सीजन-3 के दूसरे दिन तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में राधा कृष्णा ज्वेलर्स ने जीत दर्ज की, जबकि PCC क्रिकेट क्लब और जय हो क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने मुकाबले आसानी से जीते। राज शर्मा, अमित कुमार और रोशन विश्वकर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट
Gorakhpur: नगर पंचायत उनवल स्थित स्वर्गीय वृंदावन त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित उनवल प्रीमियम लीग (UPL) सीजन-3 का दूसरा दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। दस-दस ओवर के इस रोमांचक टूर्नामेंट में खेले गए तीन लीग मुकाबलों ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। खिलाड़ियों के जोश, चौकों-छक्कों की गूंज और गेंदबाजों की धार ने स्टेडियम को उत्सव में तब्दील कर दिया।
दिन का पहला मुकाबला राधा कृष्णा ज्वेलर्स और एएमके फैशन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एएमके फैशन ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। राधा कृष्णा ज्वेलर्स की टीम ने सधी हुई शुरुआत के बाद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 79 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एएमके फैशन की टीम राधा कृष्णा के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी। पूरी टीम मात्र 44 रन पर ढेर हो गई। इस मुकाबले में राज शर्मा ने प्रदर्शन करते हुए 43 रन बनाने के साथ 3 अहम विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने। अंपायर के रूप में सत्यम त्रिपाठी और अमित विश्वकर्मा, जबकि कमेंट्री की जिम्मेदारी मोनू दुबे ने निभाई।
Gorakhpur Stabbing: कालेज परिसर में दिनदहाड़े चाकूबाजी, छात्र पर जानलेवा हमला
दूसरा लीग मुकाबला PCC क्रिकेट क्लब और न्यू मार्डन मोहन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। PCC ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना। न्यू मार्डन की टीम दबाव में नजर आई और 10 ओवर में सिर्फ 56 रन ही बना सकी। जवाब में PCC क्रिकेट क्लब ने सधे हुए खेल का प्रदर्शन करते हुए 9वें ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में अमित कुमार ने 2 विकेट लेने के साथ 8 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच चुने गए।
दिन का तीसरा और अंतिम मुकाबला जय हो क्रिकेट क्लब और AMK क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए AMK क्रिकेट क्लब ने 68 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जय हो क्रिकेट क्लब की टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर 4 गेंद में ही मुकाबला जीत लिया। इस मैच में रोशन विश्वकर्मा ने 28 रन बनाने के साथ 2 विकेट लेकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जनार्दन तिवारी सहित दिनेश साहनी, अजय वर्मा, बिट्टू वर्मा, जावेद अहमद, ईश्वर चंद साहनी, मुकेश तिवारी, शशांक गुप्ता, शुभम जायसवाल, शफीक सिद्दीकी, विजय जायसवाल, अमरनाथ साहनी, समाजसेवी अवधेश शर्मा, नगर पंचायत के सभी सभासद और हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।